भारत में डेयरी फार्म का बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां इसमें अच्छी कमाई होती है वहीं खर्च भी अच्छा ख़ासा होता है. डेयरी फार्म के लिए सबसे जरुरी चीज है पशुओं के लिए उचित आहार का प्रबंधन करना. यदि पशुओं के लिए सही चारे का प्रबंधन नहीं किया जाता है तो दूध उत्पादन प्रभावित होता है.
लेकिन उचित चारा प्रबंधन के लिए आपके पास काम करने के लिए लेबर की जरुरत पड़ती है. इसके बावजूद पशुओं को उपयुक्त आहार नहीं मिल पाता है. वहीं लेबर पर सालाना लाखों रुपये खर्च करना पड़ते हैं. ऐसे में आपके लिए टीएमआर की शक्तिमान कटर मिक्सर फीड मशीन बेहद फायदेमंद हो सकती है. तो आइये जानते हैं इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी.
क्या काम करती है यह मशीन (What does this machine work)
इस मशीन की मदद से पशुओं के लिए उचित मात्रा में फीड मिक्स आसानी से किया जा सकता है. साथ ही इसमें ज्वार, बाजरा, मक्का और हरे चारे का कटिंग कर उन्हें मिक्स कर साइलेज बनाकर खिला सकते हैं. बता दें इस फीड मिक्सर मशीन से न सिर्फ लेबर की बचत होगी बल्कि पशुओं के चारे का टेस्ट भी बढ़ेगा. इस मशीन को विशेष रूप से डेयरी उद्योग के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें हाइड्रोलिक लीवर की मदद से आउटलेट को चारे की सही मात्रा पहुंचाने के लिए नियंत्रित किया जाता है.
आइये जानते हैं इसके फीचर (Let's know its features)
-यह हेवी ड्यूटी प्लैनेटरी मिक्सर मशीन है जिसमें 40 एचपी गियर बॉक्स होता है.
-मिक्सिंग ऑगर और कटर चाकू की सहायता से आसानी से फीड को बारीक़ किया जा सकता है.
- सीढ़ी की मदद से लोडिंग बिन में आसानी से फीड के लिए सामग्री डाली जा सकती है.
-इसमें फीड का सही वजन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तुला होता है.
-साथ ही इसमें न्यूमेटिक पहिये लगे होते हैं जिससे आसानी इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.
जानिए कितनी कीमत है (Know how much it costs)
यह मशीन उन पशुपालकों के लिए फायदेमंद है जो 50 से अधिक पशुओं का पालन करते हैं. इस मशीन की मदद से लेबर पर खर्च होना वाला खर्च बचाया जा सकता है. इस मशीन की कीमत 9 लाख 15 हजार रुपए है.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें (For more information contact)
पता - तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
शक्तिमान, सर्व न. 108/1, प्लाट न. बी, एनएच -27, नियर भरूड़ी टोल प्लाजा,
भुनावा, गोंडल, जिला राजकोट, गुजरात
फोन : +91 (2827) 234567, +91 (2827) 270457
ईमेल : [email protected]
Share your comments