हमारे देश में किसान भाइयों के द्वारा कृषि कार्यों को पूरा करने के लिए कई तरह की बेहतरीन खेती से जुड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान बड़े व महंगे उपकरणों को खरीद नहीं पाते हैं, जिसके चलते वह उन्हें किराए पर खरीदते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में कुछ ऐसे भी कृषि उपकरण (Farm Equipment) आते हैं, जो दिखने में छोटे होते हैं, लेकिन वह बड़ी-बड़ी मशीनों को बराबर का काम करते हैं और इनकी कीमत भी इतनी अधिक नहीं होती है. अगर आप फसल कटाई के लिए एक कृषि मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो शायद यह उपकरण आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिस मशीन की हम बता कर रहे हैं, वह हाथ से चलने वाला एक बेहतरीन औजार है, जो खेत की फसलों की कटाई बिना किसी खर्च के साथ करती है.
फसल कटाई का खास औजार
फसल कटाई का यह औजार आपको एक पतली कुल्हाड़ी के जैसा दिखाई देगा, जिसका नाम साइथ उपकरण (Scythe tool) है. इसके आगे की तरफ एक नुकीला औजार दिया गया है और इसे पकड़ने के लिए लंबी लकड़ी की छड़ी लगाई गई है और इसे नियंत्रित करने व पकड़ने के लिए एक हैंडल दिया गया है.
साइथ उपकरण का काम
यह उपकरण लगभग सभी तरह की फसलों की कटाई (Harvesting Crops) कर सकता है. बता दें कि किसान भाई इसे बिना बिजली व डीजल (Electric and Diesel) के सरलता से चला सकते हैं. इसे चलाने के लिए आपको अपनी खुद की ताकत लगानी होगी यानी की यह हाथ से संचालित औजार है. किसानों के द्वारा 2 बीघा खेत को साइथ उपकरण से लगभग 7-8 घंटे में सरलता से कटाई की जा सकती है.
किन-किन फसलों की कर सकते है साइथ उपकरण से कटाई
बता दें कि साइथ उपकरण से किसान धान, गेहूं, जौ और हरा मक्का के साथ चारे की फसलों की कटाई कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी मदद से आप खेत के अन्य कार्य को भी अपनी जरूरत के मुताबिक पूरा कर पाएंगे.
साइथ उपकरण की कीमत (Scythe Tool Price)
भारतीय बाजार में साइथ उपकरण की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है. बता दें कि साइथ उपकरण की कीमत लगभग 1500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक है.
अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत में आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है. यह उपकरण Flipkart, Amazon आदि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
Share your comments