1. Home
  2. मशीनरी

Pusa Mini Electric Agri Prime Mover: बुवाई, निराई-गुड़ाई से लेकर सभी कार्यों को करने में सक्षम, समय व पैसे की होगी बचत

कृषि यंत्र किसानों के कार्यों को आसान बनाने का काम करते हैं. ऐसे में हम आज जानेंगे पूसा मिनी इलेक्ट्रिक (बैटरी साहाय्यत) प्राइम मूवर के बारे में, इस कृषि यंत्र को पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर भी कहते है.

अनामिका प्रीतम
पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर
पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर

दिल्ली में आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 में किसानों के कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए कई आधुनिक तकनीकों से कृषकों को रूबरू करवाया गया.

इसी कड़ी में 2 से 4 मार्च 2023 तक चलने वाले इस कृषि विज्ञान मेले में  भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा (ICAR) द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्रों को प्रदर्शित किया गया. इन्हीं में से एक कृषि यंत्र “पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर” भी है. इसी कृषि यंत्र के बारे में हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे और साथ ही ये भी जानेंगे की किसानों के लिए ये कैसे लाभकारी है.

पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर का महत्व

उपयोगिता : मध्यम कृषि कार्य जैसे द्वितीय भूपरिष्करण, पाटा लगाना,मेंड़ बनाना, बुवाई,  निराई-गुड़ाई, आदि हेतु

क्षमता : 1 एकड़ प्रति दिन निराई-गुड़ाई (दो-सेट बैटरी के साथ)

ऊर्जा स्रोत : 24 वोल्ट 24 एम्पीयर-घंटा : 450 वाट 24 वोल्ट डीसी मोटर

मूल्य: 50,000 रुपये

सार्थकता : यह मिनी प्राइम मूवर एक हेक्टेयर वाले किसान हेतु उपयुक्त है. महिला कृषक भी आसानी से चला सकती है. इससे लगभग 80 प्रतिशत ड्रजरी कम हो सकती है और प्रति घंटा आधे लीटर डीजल की बचत होती है.

पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर की खासियत विस्तार से जानें-

पूसा मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर (Pusa Mini Electric Agri Prime Mover) में 450 W DC मोटर, 800W मोटर कंट्रोलर, 24V/24/284b बैटरी पावर पैक, पावर ट्रांसमिशन यूनिट, ड्राइव व्हील, C-टाइप चेसिस, हैंडल, ऑन-ऑफ स्विच, एक्सीलरेटर ऑन हैंडल और रियर सेंट्रल हिच सिस्टम शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः किसान भाई इन तरीकों से बढाएं पशुओं में दूध की मात्रा को...

यह मशीन 1.5 से 2.0 किमी/घंटा की गति से संचालित होती है और ऑपरेटर एक दिन में लंबे समय तक विभिन्न ऑपरेशन करता है. यह एक घंटे में 570 वर्ग मीटर चौड़ी बुवाई (450 मिमी से अधिक पंक्ति रिक्ति) वाली फसलों को कवर करता है. फुल चार्ज बैटरी लोड के अनुसार लगभग 2.5 से 3 घंटे तक काम करती है. वीडर से हाथ से निराई की तुलना में ऑपरेटर का कार्यभार 85% तक कम हो जाता है. यह विकसित मिनी इलेक्ट्रिक एग्री प्राइम मूवर मानव की दक्षता को 4 गुना तक बढ़ा देता है. इस मशीन का लाइसेंस एम/एस वेंकटेश एग्रो इंजीनियरिंग वर्क्स, जालना, महाराष्ट्र (M/S Venkatesh Agro Engineering Works, Jalna, Maharashtra) को पांच साल के लिए दिया गया है.

English Summary: Pusa Mini Electric Agri Prime Mover: Capable of doing all the work from sowing, weeding to hoeing, available at just Rs. Published on: 04 March 2023, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News