Preet 955 Tractor: खेतीबाड़ी करने के लिए किसानों को कई कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग करना पड़ता हैं, लेकिन इनमे सबसे खास ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए प्रीत 955 ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी अच्छे माइलेज के साथ आता है और इसमें आपको 1.8 टन की लोडिंग क्षमता मिल जाती है. इस प्रीत ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 50 HP पावर जनरेट करने वाला 3066 सीसी इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Preet 955 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
प्रीत 955 ट्रैक्टर की विशेषताएं/ Preet 955 Tractor Specifications
प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 3066 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Bath /Dry Type (optional) एयर फिल्टर के साथ आता है. इस प्रीत ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 43 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 67 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. प्रीत 955 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2100 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2150 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 475 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 2235 सीसी और 36 HP वाला ताकतवर ट्रैक्टर, जानिए खासियत और कीमत
प्रीत 955 ट्रैक्टर के फीचर्स / Preet 955 Tractor Features
प्रीत 955 ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 16 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस प्रीत ट्रैक्टर में Heavy Duty Dry Dual 280 MM cerametalic plates क्लच आता है और इसमें Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको wet/dry ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर अपनी पकड़ बनाए रखते हैं. प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर 2.71 - 34.36 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.79 - 14.93 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. प्रीत 955 ट्रैक्टर में 2 WD ड्राइव आता है, इसमें 7.5 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
प्रीत 955 ट्रैक्टर की कीमत / Preet 955 Tractor Price 2024
भारत में Preet कंपनी ने अपने प्रीत 955 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.52 लाख से 6.92 लाख रुपये रखी गई है. प्रीत 955 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.
प्रीत ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments