1. Home
  2. मशीनरी

आलू की बुवाई के लिए पोटैटो प्लांटर मशीन क्यों है उपयोगी, जानिए खासियत और कीमत

अगर आप किसान हैं और आलू की खेती (Potato Farming) करते हैं तो आपको आलू की बुवाई के लिए पोटैटो प्लांटर मशीन (Potato planter machine) के बारे में पता होना बेहद जरुरी है...

स्वाति राव
Potato planter machine is very useful for sowing potatoes
Potato planter machine is very useful for sowing potatoes

भारत के कई राज्यों में आलू का प्रमुख रूप से उत्पादन किया जाता है.आलू एक ऐसी फसल है जिसकी खेती हर मौसम में की जा सकती है.आमतौर पर किसान आलू की खेती (Potato Cultivation) हाथ से करते हैं. लेकिन बदलते दौर के साथ नई-नई तकनीकों को विकसित किया जा रहा है, जिसमें अब मैनुअल खेती (Manual Farming)करना काफी मुश्किल हो गया है.

ऐसे में आज हम किसानों को आलू की बुवाई करने की आधुनिक मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं.जो किसानों के लिए काफी हद तक अच्छी साबित होगी. दरअसल, आलू की बुवाई करने के लिए जिस मशीन का उपयोग किया जाता है उसको पोटैटो प्लांटर नाम से जाना जाता है.आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में.

पोटैटो प्लांटर मशीन क्या है? (What is Potato Planter Machine?)

पोटैटो प्लांटर मशीन एक बहुउपयोगी बोने की मशीन है. इस मशीन का उपयोग सभी प्रकार के आलू बोने के लिए किया जाता है. आलू की खेती के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. आलू बोने की मशीन की मदद से शारीरिक श्रम पर निर्भरता कम हो जाती है. यह एक उच्च सटीकता वाली मशीन है जो खेत में पूर्णता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले आलू सुनिश्चित करती है. इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है.

दो प्रकार के पोटैटो प्लांटर होते हैं (There Are Two Types Of Potato Planters)

  • स्वचालित आलू बोने की मशीन (Automatic Potato Planter)

  • अर्ध-स्वचालित आलू बोने की मशीन (Semi-automatic Potato Planter)

इसे पढ़ें - कंबाइन हार्वेस्टर मशीन जैसे कृषि यंत्रों से करें धान की कटाई, लागत और समय की होगी बचत

स्वचालित आलू बोने की मशीन (Automatic Potato Planter)

यह एक अत्याधुनिक मशीन है जिसके द्वारा आलू की बुआई, उर्वरक का प्रयोग के साथ-साथ मेड़ का भी निर्माण साथ में हो जाता है. जिस कारण मजदूरी की काफी बचत होती है. इस विधि से आलू की खेती करने पर आलू का बीज निर्धारित गहराई पर गिरता है और मशीन द्वारा ही उसके ऊपर मिट्टी चढ़ा दी जाती है. इस मशीन के इस्तेमाल से आलू के अंकुरण क्षमता में भी वृद्धि होती है.


अर्ध-स्वचालित आलू बोने की मशीन (Semi-Automatic Potato Planter)

इस मशीन को भी ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. इस मशीन से आलू की बुवाई करने के दौरान सबसे पहले मशीन से आलू बोक्स में आलू को डाला जाता है.उसके बाद मशीन के ऊपर बैठा व्यक्ति आलू के बीजों को कीप द्वारा खेतों में डालता है.

मशीन की कीमत (Machine Price)

मशीन की कीमत वैसे तो हर कंपनी की अपनी–अपनी है लेकिन आम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 15 हजार से लेकर 2 लाख तक की होती है. इसकी कीमत बहुत ज्यादा नही है. इसे कोई भी किसान आसानी से खरीद सकता है.

English Summary: potato planter machine is very useful for sowing potatoes, know its specialty and its price Published on: 08 February 2022, 04:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News