किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी तब हो जाती है जब उनके खेत में पत्थर निकलने लगते हैं. ऐसे में इतने बड़े खेत में इन पत्थरों को निकालना बहुत बड़ी मुसीबत बन जाता है. लेकिन अब पत्थर के साथ-साथ अगर आप आलू और हल्दी जैसी फसलों का उत्पादन करते हैं तो वो भी खेत से बहुत आसानी से निकाल सकते हैं. जी हां हम आपको एक ऐसी ही मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेत से आलू, हल्दी और पत्थर जैसी चीजों को बहुत आसानी से निकाल देती है.
स्टोन पिकर मशीन
यह मशीन किसानों के बहुत से कठिन कामों को सरल बनाती है. जिससे उनकी मेहनत लागत और समय तीनों की बचत होती है. इस मशीन के द्वारा हम पथरीले खेतों में से सभी तरह के पत्थरों को आसानी से हटा कर खेत को समतल कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप आलू या हल्दी जैसी किसी खेती से जुड़े हुए हैं तो यह आपके काम को और भी आसान बना देती है.
कुछ ही घंटों में निकाल सकते हैं आलू और हल्दी
सामान्य रूप में किसान एक एकड़ के खेत में आलू को निकालने के लिए चार से पांच लोगों की आवश्यकता होती है और इसके बाद भी एक से दो दिन आसानी से लग जाते हैं. लेकिन इस स्टोन पिकर मशीन से किसान अपने खेत के आलू को कुछ ही घंटों में निकाल कर पैकिंग के लिए एकत्र कर सकता है. यही काम किसान हल्दी और इस प्रकार की अन्य फसलों के लिए भी प्रयोग में ला सकता है.
यह भी पढ़ें- कृषि के कामों को कैसे आसान बनाता है कृषि ड्रोन, जानें इसकी कीमत और काम
यह मशीन कैसे करती है काम
इसके साथ ही यह पूरे खेत को समतल भी करती जाती है. यह मशीन छोटे और माध्यम किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है. यह उनके धन की बचत के साथ मेहनत की भी बहुत बचत करती है.
Share your comments