Mahindra OJA 3140 Vs John Deere 5105: भारत में खेती के लिए कई तरह के कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इनमें ट्रैक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. किसान ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप एक किसान है और खेतीबाड़ी के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपके लिए महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर और जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर किसानों के बीच अपनी पावर और परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra OJA 3140 Vs John Deere 5105 ट्रैक्टर की तुलना से जानें आपके लिए 40 HP में कौन-सा ट्रैक्टर हो सकता है बेस्ट?
Mahindra OJA 3140 Vs John Deere 5105 की विशेषताएं
अगर हम ट्रैक्टर्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर के साथ 133 NM की टॉर्क जनरेट करता है. वहीं जॉन डियर ट्रैक्टर 5105 ट्रैक्टर में 2900 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन दिया गया है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34.8 HP है. वहीं जॉन डियर ट्रैक्टर 34.4 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है. महिंद्रा के इस ओजा ट्रैक्टर के इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न होता है.
महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की 950 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है. जबकि जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : छोटे किसानों के लिए सस्ता और शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Mahindra OJA 3140 Vs John Deere 5105 के फीचर्स
यदि हम इन ट्रैक्टर्स के फीचर्स के बीचे कंपेयर करें, तो महिंद्रा के इस ओजा सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और इसमें 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आपको 8 FORWARD + 4 REVERSE गियर वाले गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जाता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. वहीं जॉन डियर ट्रैक्टर Oil immersed Disc ब्रेक्स के साथ आता है. दोनों ही मिनी ट्रैक्टर आपको 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में देखने को मिल जाते हैं लेकिन इनके टायरों का साइज अलग-अलग है.
Mahindra OJA 3140 Vs John Deere 5105 की कीमत
भारत में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.35 लाख से 7.40 लाख रुपये रखी गई है. जबकि जॉन डियर 5105 4WD ट्रैक्टर 7.90 लाख से 8.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है.
Share your comments