1. Home
  2. मशीनरी

Mahindra OJA 3140 : इस ट्रैक्टर के मॉडर्न फीचर्स और पावरफुल इंजन खेती को बनाएगें स्मार्ट, जानें इसके फीचर्स

Mahindra OJA 3140 Tractor : कृषि के क्षेत्र में महिंद्रा ओजा ट्रैक्टरों को नंबर वन का भी दर्जा दिया जाता है. कंपनी ने इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर छोटी खेती या बागवानी करने वाले किसानों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस मिनी ट्रैक्टर में 40 एचपी पावर वाला शक्तिशाली इंजन आता है. आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की खासियत और कीमत जानें.

मोहित नागर
यह शानदार ट्रैक्टर किसानों के काम करेगा आसान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यह शानदार ट्रैक्टर किसानों के काम करेगा आसान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किसानों के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओजा सीरीज काफी लोकप्रियता हासिल करे बैठी है. देश के अधिकतर किसान ओजा सीरीज में आने वाले ट्रैक्टरों से ही खेती करना पसंद करते हैं. ओजा ट्रैक्टर कम कीमत में अधिक मजबूती और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते है. कृषि के क्षेत्र में महिंद्रा ओजा ट्रैक्टरों को नंबर वन का भी दर्जा दिया जाता है. कंपनी ने अपनी ओजा सीरीज को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर छोटी खेती या बागवानी करने वाले किसानों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

महिंद्रा का यह मिनी ट्रैक्टर 40 एचपी पावर वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है. इसे दैनिक कृषि कार्य की मांगों को पूरा करने के लिए कंपनी ने निर्मित किया है. आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की विशेषताएं

महिंद्रा कंपनी का यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है, जो 40 Hp की पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की अधिकतम टॉर्क 133 NM है, जिससे यह कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्यों को आसानी से पूरा कर सकता है. ओजा सीरीज वाले इस ट्रैक्टर की 34.8 HP पावर है, जिससे यह खेती में काम आने वाले उपकरणों को संचालित कर सकता है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2500 आरपीएम जनरेट कर सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को खेत पर प्रभावी काम के लिए सभी एडवांस तकनीकों के साथ पेश किया है. इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है, जिससे आप बचत भी कर पाते हैं. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को सुरक्षित रखता है.

ये भी पढ़ें : 30 एचपी रेंज में कम बजट का सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत

इस ट्रैक्टर की मदद से आप सभी तरह की खेती कर सकते हैं. इस ओजा ट्रैक्टर की 950 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. महिंद्रा ने अपने इस ओजा सीरीज वाले ट्रैक्टर को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान इसे खरीदने का मन बना लेते हैं.

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर के फीचर्स

महिंद्रा कंपनी का यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है, जो स्मूथ ड्राइव के लिए बेहतर ग्रिप के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में आपको 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ओजा ट्रैक्टर में Constant mesh with synchro shuttle ट्रांसमिशन दिया गया है, जो फ्रंट और रियर दोनों दिशाओं में सुचारू गियर शिफ्टिंग की अनुमति देता है और इससे गतिशीलता बढ़ती है.

कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते है, जिन्हें न्यू लॉन्च ट्रैक्टरों में ही देखने को मिलता है और ये ब्रेक ऑइल में डूबे होते हैं, इसलिए इनको वेट या ऑइल ब्रेक भी कहा जाता है. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है. इस ट्रैक्टर में 12.4 x 24 साइज में रियर टायर दिए गए है, जो बेहतर कर्षण और स्थिरता में योगदान देते हैं. इससे यह ट्रैक्टर विभिन्न इलाकों और परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से नेविगेट कर सकता है.

कंपनी का यह ट्रैक्टर अधिक लोडिंग क्षमता और बेहतरीन ट्रांसमिशन के चलते आसानी से जुताई, हेरोई और खेती के काम कर सकता है. इसके अलावा इस ट्रैक्टर को कई प्रकार के कार्यों में भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में आपको ईपीटीओ, ऑटो पीटीओ (On/Off), ऑटो इम्प्लीमेंट्स लिफ्ट, ऑटो वन साइड ब्रेक, क्रीपर, GPS लाइव लोकेशन ट्रैक, डीजल मॉनिटर और ईक्यूएल समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इस ट्रैक्टर को किसानों के लिए किफायती होने के साथ साथ आरामदायक भी बनाते हैं.

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की कीमत

भारत में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.35 लाख से 7.40 लाख रुपये रखी गई है. इस ओजा ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग अलग हो सकती है.

English Summary: mahindra OJA 3140 tractor Modern features and powerful engine will make farming smart know its specialty Published on: 30 November 2023, 03:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News