महिंद्रा कंपनी के बारे में तो आप सब लोग जानते ही हैं, कि यह देश के किसानों के लिए बेहद ही किफायती ट्रैक्टरों का निर्माण करती रहती हैं. देखा जाए तो इस कंपनी के ट्रैक्टर खेती-बाड़ी के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं. किसानों का भी सबसे अधिक भरोसा इन्हीं के ट्रैक्टरों पर होता है.
देश के किसान भाइयों के इस भरोसे को बनाए रखने के लिए कंपनी ने नई तकनीक का एक बेहतरीन छोटा ट्रैक्टर (Mini Tractor) हाल ही में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Mahendra Oja 2121 है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर यह आकार में छोटा है, तो यह खेती के बड़े कार्यों को करने में सक्षम नहीं होगा. तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह ट्रैक्टर दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन यह बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली है. आइए Mahindra Oja 2121 की खासियत व अन्य जरूरी जानकारी के बारे में जानते हैं...
Mahindra Oja 2121 की खासियत
यह ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का मिनी सेगमेंट का 4WD ट्रैक्टर है. बताया जा रहा है कि यह हर एक तरह के रास्ते पर बहुत ही आराम से चल सकता है. चाहे रास्ता बेहद ऊबड़-खाबड़ हो या फिर ऊंचे नीचे स्थान पर हो हर जगह से Mahindra Oja 2121 बहुत ही सरलता से निकल जाएगा.
इस ट्रैक्टर में आपको 4 टायरों की पावर सुविधा दी जाती है. ताकि ट्रैक्टर फिसलन वाले स्थान पर भी सही से टिका रहे.
महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर, 21 hp का इंजन दिया जाता है और साथ ही इसमें 2400RPM व पीटीओ 18hp मौजूद है.
वहीं इसके डिजायन की बात करें, तो यह दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है. फिलहाल के लिए इसे अभी रेड कलर में ही लॉन्च किया गया है.
इसमें आपको 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियर दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें किसानों की सुविधा के लिए ऑइल इमर्स्ड ब्रेक (Oil Immersed Brake) भी दिए गए हैं.
इस मिनी ट्रैक्टर के टायर के साइज का आकार 8*18 है.
Mahindra Oja 2121 लगभग खेत के सभी कार्य को कम समय में पूरा कर सकता है. यह करीब 950 kg तक वजन उठा सकता है.
Mahindra Oja 2121 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी (Mahindra Tractor Company) की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Share your comments