Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor : भारत में अधिकतर किसान खेती के लिए महिंद्रा ट्रैक्टरों का ही इस्तेमाल करना पंसद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो खेती को सुगम बनाने का भी काम करते हैं. यदि आप भी खेती को आसान और लाभदायक बनाने के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदनें का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस ट्रैक्टर में आपको 3 टन वजन उठाने की क्षमता मिल जाती है.
इस महिंद्रा ट्रैक्टर में 73.8 HP पावर वाला दमदार इंजन दिया गया है, जो खेती के सभी कामों को करने के लिए इस ट्रैक्टर को पर्याप्त बनाता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 की विशेषताएं / Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Specifications
कंपनी के इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला Smart Balancer Technology इंजन आता है, जो 73.8 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 64.3 HP है, जो खेती के लिए उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण को आसानी से संचालित कर सकता है. इस ट्रैक्टर में अच्छी क्वालिटी का एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में अधिक क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2900 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत और आकर्षक बॉडी के साथ निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : बागवानी के लिए 27 HP पावर में दमदार ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 के फीचर्स / Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Features
इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है और इसमें 15 Forward + 15 Reverse Creeper (Opt) गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual SLIPTO टाइप कल्च आता है. नोवो सीरीज के इस ट्रैक्टर में Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी क्वालिटी वाले ब्रेक्स देखने को मिल जाता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं.
महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर में 18.4 x 30 साइज में रियर टायर दिए गए है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मदद से आप कल्टीवेटर, एम बी हल (मैनुअल/हाइड्रोलिक्स), रोटरी टिलर, जाइरोवेटर, हैरो, टिपिंग ट्रेलर, फुल केज व्हील, हाफ केज व्हील, रिजर, प्लांटर, लेवलर, थ्रेशर, पोस्ट होल डिगर, बीज ड्रिल और लोडर समेत कई कृषि यंत्रो को चला सकते हैं.
महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 की कीमत और वारंटी / Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Price And Warranty
भारत में महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4 डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.15 लाख से 14.75 लाख रुपये रखी गई है. इस महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है.
Share your comments