Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Tractor: भारत में महिंद्रा के नोवो सीरीज वाले ट्रैक्टर आपको अच्छी खासी परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिल जाते हैं. देश के अधिकतर किसान अच्छे माइलेज और अधिक कम्फर्ट के लिए नोवो ट्रैक्टर्स का ही उपयोग करना पंसद करते हैं. अगर आप भी कम तेल खपत के साथ अधिक कम्फर्टेबल ड्राइव वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
कंपनी के इस ट्रैक्टर में mBoost टेक्नोलॉजी के साथ आपको 3 ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते हैं, जो इस ट्रैक्टर की फ्यूल एफिशिएंसी को कम करने का काम करते हैं. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 की विशेषताएं / Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Specifications
महिंद्रा के इस NOVO ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला CRDI Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 68 HP पावर के साथ 277 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 इंजन आरपीएम के साथ आता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 58.4 हॉर्स पावर है. नोवो सीरीज वाले इस ट्रैकटर में Dry Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है, जो इंजन को सुरक्षित रखने का काम करता है. महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2700 किलोग्राम रखी गई है.
इस नोवो ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 1.7 से 33.5 kmph रखी गई है और यह 1.6 से 32 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी आकर्षक लुक के साथ मार्केट में पेश किया है, जिससे पहली नजर में देखने वाले किसान इस नोवो ट्रैक्टर को खरीदने का मन बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें : 49 HP का शक्तिशाली ट्रैक्टर हर काम करता है आसान, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 के फीचर्स / Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Features
महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह नोवो ट्रैक्टर Dual SLIPTO टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें Partial Syncromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. महिंद्रा के इस नोवो ट्रैक्टर में Reverse PTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 / 540E आरपीएम जनरेट करता है.
महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 एक फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, जो 16.9 x 28 / 16.9 x 30 (Optional) टायर के साथ आता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर के साथ आप कल्टीवेटर, एम बी प्लाउ (मैन्युअल/हाइड्रोलिक्स), रोटरी टिलर, जायरोवेटर, हैरो, टिपिंग ट्रेलर, फुल केज व्हील, हाफ केज व्हील, रिजर, प्लांटर, लेवलर, थ्रेशर, पोस्ट होल डिगर, बेलर, सीड ड्रिल और लोडर समेत कई कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकते हैं.
महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 की कीमत / Mahindra NOVO 655 DI PP 4WD V1 Price
भारत में महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 13.15 लाख से 13.65 लाख रुपये रखी गई है. इस NOVO ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Mahindra & Mahindra अपने इस महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments