Mahindra Arjun 555 DI Vs Force SANMAN 6000 LT: भारत में सबसे अधिक 50 हॉर्स पावर में आने वाले ट्रैक्टरों का ही किसान उपयोग करना पंसद करते हैं. शक्तिशाली ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे पॉपुलर 50 HP में आने वाले महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई ट्रैक्टर और फोर्स सनमान 6000 LT ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है और इनका उपयोग सबसे अधिक खेती में किया जा रहा है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम Mahindra Arjun 555 DI Vs Force SANMAN 6000 LT ट्रैक्टर की तुलना करने जा रहे हैं.
Mahindra Arjun 555 DI Vs Force SANMAN 6000 LT की विशेषताएं
इन ट्रैक्टर्स की तुलना करें, महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई ट्रैक्टर में आपको 3054 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर और 187 NM की टॉर्क जनरेट करता है. वहीं फोर्स सनमान 6000 एलटी ट्रैक्टर में 2596 सीसी कैपेसिटी वाला Water Cooled इंजन आता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 44.9 HP है और इसका इंजन 2100 आरपीएम जनरेट करता है. जबकि फोर्स ट्रैक्टर 2200 इंजन आरपीएम के साथ आता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 43 HP है.
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है और इसे 2125 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. वहीं फोर्स के इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1450 किलोग्राम रखी गई है और इसे 2032 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें : बागवानी के लिए बाहुबली मिनी ट्रैक्टर, 28 HP के साथ करता है 2000 RPM जनरेट
Mahindra Arjun 555 DI Vs Force SANMAN 6000 LT के फीचर्स
यदि हम इन 50 एचपी ट्रैक्टर्स के फीचर्स की तुलना करें, तो महिंद्रा का यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. वहीं फोर्स ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा ट्रैक्टर 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक के साथ आता है और इसमें Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. जबकि फोर्स ट्रैक्टर में 54 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है और यह Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स के साथ आता है.
दोनों ही ट्रैक्टर आपको 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है. महिंद्रा ट्रैक्टर में 6 x 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 X 28 रियर टायर दिए गए है. जबकि फोर्स ट्रैक्टर 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर के साथ आता है.
Mahindra Arjun 555 DI Vs Force SANMAN 6000 LT की कीमत
भारत में महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.65 लाख से 8 लाख रुपये रखी है. जबकि फोर्स सनमान 6000 एलटी ट्रैक्टर 6.95 लाख से 7.30 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस में आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी मिलती है. वहीं फोर्स ट्रैक्टर साथ 3 साल की वारंटी के साथ आता है.
Share your comments