1. Home
  2. मशीनरी

छोटे किसानों के लिए 28 HP में सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर्स, जानिए फीचर्स और कीमत

Mahindra Orchard Tractor: अगर आप बागवानी, अंगूर के बाग, सब्जी की खेती या छोटे खेतों के लिए एक किफायती, मजबूत और भरोसेमंद ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो Mahindra 305 Orchard एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसकी पावर, डिजाइन और फ्यूल एफिशिएंसी इसे छोटे किसानों के लिए आदर्श ट्रैक्टर बनाती है.

मोहित नागर
Mahindra 305 Orchard Tractor
छोटे किसानों के लिए 28 HP में सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर्स (Pic Credit - Mahindra Tractors)

Mahindra 305 Orchard Tractor: भारतीय कृषि क्षेत्र में महिंद्रा ट्रैक्टर्स का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. यह कंपनी दशकों से किसानों की जरूरतों के अनुसार टिकाऊ और पावरफुल ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है. खासतौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए कंपनी ने कुछ बेहद खास मॉडल लॉन्च किए हैं, जो कम लागत में बेहतरीन प्रदर्शन देने की क्षमता रखते हैं. इन्हीं ट्रैक्टरों में से एक है Mahindra 305 Orchard Tractor, जो बागवानी और छोटे खेती कार्यों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra 305 Orchard के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत!

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

Mahindra 305 Orchard एक मिनी ट्रैक्टर है, जो आकार में भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी ताकत किसी बड़े ट्रैक्टर से कम नहीं है. इस ट्रैक्टर में 28 हॉर्सपावर (HP) का दमदार इंजन दिया गया है, जो 2000 RPM उत्पन्न करता है. इसमें 3 सिलेंडर का High Power इंजन है, जो 115 न्यूटन मीटर (NM) टॉर्क जनरेट करता है. ट्रैक्टर को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है, जिससे यह कम डीजल में ज्यादा काम करता है, जो किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होता है.

मजबूत बॉडी और जबरदस्त लोड कैपेसिटी

इस Mahindra ट्रैक्टर की एक और बड़ी खासियत इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी है. यह ट्रैक्टर 1200 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है, जिससे फसल की ढुलाई या खेतों में औजारों का इस्तेमाल बेहद आसान हो जाता है. इसकी बॉडी को स्टाइलिश लुक और मजबूत मटेरियल से तैयार किया गया है, जिससे यह हर मौसम और खेत की परिस्थितियों में टिकाऊ बना रहता है.

एडवांस्ड ट्रांसमिशन और पावर स्टीयरिंग

इस ट्रैक्टर में Partial Constant Mesh ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग को आसान और स्मूद बनाता है. ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर का विकल्प मिलता है. इसके साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग भी दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी कंट्रोल बनाए रखता है. इसकी मदद से किसान लंबे समय तक खेतों में बिना थकान के काम कर सकते हैं.

4WD सिस्टम और मजबूत टायर

Mahindra 305 Orchard एक 4 व्हील ड्राइव (4WD) ट्रैक्टर है, जिससे इसके चारों टायरों को बराबर पावर मिलती है और यह कठिन सतहों पर भी आसानी से काम करता है. इसमें पीछे की तरफ 11.2 X 24 साइज के बड़े टायर लगाए गए हैं, जो बेहतर ट्रैक्शन और ग्रिप प्रदान करते हैं. साथ ही इसमें हाई क्वालिटी हेडलाइट्स दिए गए हैं, जिससे रात के समय भी कार्य आसानी से किया जा सकता है.

Mahindra 305 Orchard की कीमत

महिंद्रा के इस शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर की कीमत भी किसानों के बजट में फिट बैठती है. कंपनी ने Mahindra 305 Orchard Tractor का एक्स-शोरूम प्राइस 5.95 लाख से 6.20 लाख रुपए के बीच रखा है. हालांकि, ऑन-रोड कीमत राज्य के अनुसार RTO रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और टैक्स के कारण अलग-अलग हो सकती है.

English Summary: mahindra 305 orchard price features 28 hp tractor for small farming Published on: 03 May 2025, 05:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News