
Mahindra 265 DI XP PLUS Tractor: भारत में खेती किसानी के क्षेत्र में महिंद्रा ट्रैक्टरों की एक मजबूत पकड़ है. अधिकतर किसान महिंद्रा ट्रैक्टरों को उनकी मजबूती, बेहतर माइलेज और आधुनिक तकनीक के कारण पसंद करते हैं. इन्हीं खूबियों के साथ महिंद्रा ने बाजार में Mahindra 265 DI XP PLUS ट्रैक्टर पेश किया है, जो किफायती दाम में शानदार पावर और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा 265 DI XP PLUS ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत!
महिंद्रा 265 DI XP PLUS की स्पेसिफिकेशन्स
Mahindra 265 DI XP PLUS ट्रैक्टर 33 हॉर्सपावर की क्षमता के साथ आता है. इसमें 2235 सीसी का Extra Long Stroke इंजन लगा है, जो 2000 आरपीएम पर 137.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर खेतों में कठिन से कठिन काम को आसानी से करने में सक्षम है.
इसमें लगे 3 Stage Oil Bath Type with Pre Cleaner एयर फिल्टर से इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षा मिलती है, जिससे इसकी लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर रहती है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर ऑप्शन के साथ आता है, जिससे इसे किसी भी प्रकार की कृषि ज़रूरतों के अनुसार आसानी से चलाया जा सकता है.
महिंद्रा 265 DI XP PLUS के फीचर्स
Mahindra 265 DI XP PLUS की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलोग्राम है, जिससे किसान भारी उपकरण या फसल को बिना किसी दिक्कत के ढो सकते हैं. इसके अलावा, 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लंबे समय तक काम करने की सुविधा देता है. ट्रैक्टर में Partial Constant Mesh ट्रांसमिशन और Single / Dual क्लच का विकल्प मिलता है.
यह ट्रैक्टर 540 आरपीएम की पीटीओ स्पीड प्रदान करता है, जो खेत में रोटावेटर, थ्रेशर या अन्य कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है. ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स और 6.00 x 16 फ्रंट तथा 13.6 x 28 या 12.4 x 28 रियर टायर्स दिए गए हैं, जो किसी भी सतह पर बेहतर ग्रिप और संतुलन प्रदान करते हैं.
महिंद्रा 265 DI XP PLUS की कीमत और वारंटी
भारत में महिंद्रा 265 DI XP PLUS की एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख से 5.92 लाख रुपये के बीच रखी गई है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की ऑन-रोड कीमत राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 6 साल या 6000 घंटे की वारंटी देती है, जिससे किसानों लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा मिलता है.
Share your comments