महिंद्रा कंपनी को ट्रैक्टर कैटेगरी में माहरत हासिल है, भारत में अधिकतर किसान महिंद्रा ट्रैक्टरों का ही उपयोग करना पंसद करते हैं. कंपनी के कई पावरफुल ट्रैक्टर किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुए है. कंपनी के ट्रैक्टर आपको बेहतरीन माइलेज और जबरदस्त मजबूती के साथ देखने को मिल जाते हैं. यदि आप भी एक कम बजट में खेती को आसान और लाभकारी बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश में है, तो आज हमारी यह पोस्ट आप ही के लिए है. भारतीय मार्केट में वैसे तो कई ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए देश के सबसे पॉपुलर महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. महिंद्रा कंपनी का यह ट्रैक्टर किसनों के बीच खास लोकप्रियता हासिल करें बैठा है, क्योंकि इसकी कीमत कम है और इसे आप किसी भी प्रकार की खेती के लिए उपयोग में ले सकते हैं.
कंपनी का यह ट्रैक्टर 1490 सीसी क्षमता वाले इंजन के साथ आता है, जो 25 एचपी की पावर जनरेट करता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर आपको काफी अच्छी लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की विशेषताएं
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1490 सीसी क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP की पावर जनरेत करता है और इसे खेती के सभी कामों को करने के लिए पर्याप्त बनाती है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 22 एचपी है, जिससे से खेती के काम में आने वाले उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Oil Bath टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को सुरक्षित रखता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 1220 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है, जिससे आप एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें : 2800 सीसी और 37 एचपी में शक्तिशाली और लोकप्रिय ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियतें
कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर दमादर माइलेज के साथ आता है, जो किसानों की सेविंग्स को बढ़ाने का काम करता है. महिंद्रा ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत और आकर्षक बॉडी के साथ निर्मित किया है, जिससे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान इस मिनी ट्रैक्टर को पसंद कर लेते हैं.
इस महिंद्रा ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 29.71 Kmph रखी गई है और यह 12.39 Kmph ही रियर स्पीड के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3140 MM लंबाई और 1705 MM चौड़ाई के साथ 1830 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 350 MM रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 3600 MM है, जिससे यह ट्रैक्टर तेज व धीमी रफ्तार में भी काफी आसानी से मुड़ सकता है. इस मिनी ट्रैक्टर में 48 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है, जिससे आप बिना रुकावट के लंबे समय तक खेती के सभी कामों को पूरा कर पाते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1775 किलोग्राम है.
महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर के फीचर्स
कंपनी के इस ट्रैक्टर में Mechanical टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जिससे आपको स्मूथ ड्राइव मिलती है. इस मिनी ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में 12 V 75 Ah बैटरी दी गई है और यह 6 Splines टाइप पावर टेक-ऑफ (पीटीओ) के साथ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Disc टाइप ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो फिसलन भरी सतह पर अपनी अच्छी पकड़ को बनाए रखते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2WD यानी टू व्हील ड्राइव के साथ आता है और इसमें 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर दिए गए है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Single, dry friction plate टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Mechanical, Combination of Sliding & Constant Mesh Gears टाइप ट्रांसमिशन आता है. महिंद्रा कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ टूल्स और टॉप लिंक को एसेसरीज के रुप में देती है.
महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी
भारत में महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.9 लाख से 4 लाख रुपये रखी गई है. इसकी ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
Share your comments