Mahindra 2130 4wd Tractor: भारत के किसानों के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओजा सीरीज काफी लोकप्रिय है. अधिकतर किसान ओजा सीरीज में आने वाले ट्रैक्टरों को ही खरीदना पंसद करते हैं क्योंकि ये कम दाम में अधिक मजबूती के साथ आते है. कृषि के क्षेत्र में महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टरों को पहले नंबर पर रखा जाता है, क्योंकि इनका माइलेज और अधिक पेलोड क्षमता इन्हें किसानों के लिए लाभकारी बनाती है. यदि आप भी छोटी खेती के लिए किसी मिनी ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है. इस खबर में हम आपके लिए महिंद्रा ओजा 2130 4WD ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं.
महिंद्रा का यह मिनी ट्रैक्टर 30 एचपी वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है. इसे दैनिक कृषि कार्य की मांगों को पूरा करने के लिए निर्मित किया गया है. आइये आपको इसकी कीमत और खासियतों के बारे में बताते हैं.
क्या है इस ट्रैक्टर की विशेषताएं?
महिंद्रा ओजा 2130 4WD ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 25 हॉर्स पावर है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी काम के लिए सभी एडवांस तकनीकों के साथ आता है. इसकी इंजन क्षमता इस ट्रैक्टर को मैदान पर बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है. यह महिंद्रा ट्रैक्टर सभी शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर आता है. यह ट्रैक्टर सभी तरह की खेती कर सकता है और किसान की इनकम को बढ़ाने का काम करता है. इस ट्रैक्टर में आपको 950 किलोग्राम की पेलोड क्षमता के साथ आता है, जिससे आप एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत और आकर्षक बॉडी के साथ निर्मित किया है, जिससे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान इस मिनी ट्रैक्टर को पसंद कर लेते हैं.
महिंद्रा ओजा 2130 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव के लिए बेहतर ग्रिप के साथ आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते है, जो आजकल ट्रैक्टर में सबसे अधिक इस्तेमाल में लिए जा रहे है. आपको बता दें, ऑइल इमर्स्ड ब्रेक ऑइल में डूबे रहते हैं इसलिए इनको वेट या ऑइल ब्रेक भी कहा जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Constant mesh with synchro shuttle ट्रांसमिशन आता है, यह यह ट्रांसमिशन सेटअप फ्रंट और रियर दोनों दिशाओं में सुचारू गियर शिफ्टिंग की अनुमति देता है, जिससे गतिशीलता बढ़ती है.
बता दें महिंद्रा का यह फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसमें 9.5 x 18 रियर टायर दिए गए है, जो बेहतर कर्षण और स्थिरता में योगदान देते है और ट्रैक्टर विभिन्न इलाकों और परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से नेविगेट कर सकता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर बहुमुखी है और अपनी उठाने की क्षमता और अनुकूलनीय ट्रांसमिशन के चलते आसानी से जुताई, हेरोई और खेती कर सकता है और कई प्रकार के कार्य करने में सक्षम है. महिंद्रा ने अपने इस ट्रैक्टर को खेती के दौरान किसानों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें रोल-ओवर प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर (आरओपीएस) जैसी सुरक्षा सुविधा भी दी है.
महिंद्रा ओजा 2130 4WD ट्रैक्टर की कीमत
भारत में Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा ओजा 2130 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.95 लाख से 6 लाख रुपये रखी है. इसकी ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग होती है.
Share your comments