1. Home
  2. मशीनरी

Kubota NeoStar B2441: ये एडवांस फीचर्स वाला मिनी ट्रैक्टर किसानों के काम करेगा आसान, जानें इसकी कीमत

Kubota NeoStar B2441 Tractor: यदि आप भी खेती को आसान बनाने के लिए एक ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह मिनी ट्रैक्टर आपको काफी अधिक लोडिंग क्षमता के साथ देखने को मिल जाता है और इसमें 24 HP पावर जनरेट करने वाला ताकतवर इंजन आता है, जो खेती को सुगम बनाने का काम करता है.

मोहित नागर
Kubota NeoStar B2441 Tractor 5 साल की वारंटी वाला जबरदस्त ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Kubota NeoStar B2441 Tractor 5 साल की वारंटी वाला जबरदस्त ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kubota NeoStar B2441 Tractor: कुबोटा कंपनी किसानों के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले दमदार ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. भारत के किसानों का कुबोटा ट्रैक्टर आज के दौर में विश्वासनीय ब्रांड बन गया है. अगर आप भी खेती को आसान बनाने के लिए एक बेहतरीन ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह ट्रैक्टर आपको काफी अधिक लोडिंग क्षमता के साथ देखने को मिल जाता है और इसमें 24 HP पावर जनरेट करने वाला ताकतवर इंजन आता है, जो खेती को सुगम बनाने का काम करता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

कुबोटा नियोस्टार बी2441 की विशेषताएं / Kubota NeoStar B2441 Specifications

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1123 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Kubota D1105-E4,E-TVCS, liquid-cooled, diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 17 HP है. इस नियोस्टार बी2441 में आपको 23 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को अधिक शक्तिशाली बनाते हुए इसकी लोडिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी. कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर को 2410 MM लंबाई और 1105 MM चौड़ाई के साथ 1560 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें : 265 HP पावर में शक्तिशाली हार्वेस्टर, जानें इसके फीचर्स और कीमत

कुबोटा नियोस्टार बी2441 के फीचर्स / Kubota NeoStar B2441 Features

नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर में आपको Integral Power / Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में Dry single plate टाइप क्लच आता है और इसमें Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं. इसमें Multi Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 / 960 आरपीएम उत्पन्न करती है. कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है. इस पावरफुल ट्रैक्टर में 7.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर आते हैं. इस कुबोटा नियोस्टार ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 19.8 Kmph रखी गई है.

कुबोटा नियोस्टार बी2441 की कीमत / Kubota NeoStar B2441 Price

भारत में कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये रखी गई है. इस नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर का ओन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कुबोटा कंपनी अपने इस कुबोटा नियोस्टार बी2441 ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल की शानदार वारंटी प्रदान करती है.

कुबोटा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: kubota neoStar b2441 tractor price ki kimat advance features kubota tractor with 5 years warranty Published on: 23 December 2023, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News