1. Home
  2. मशीनरी

Kubota MU4501: 5 साल की बेहतरीन वारंटी के साथ कुबोटा का ये ट्रैक्टर खेती को बनाएगा आसान, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Kubota MU4501 Tractor : आज हम आपके लिए कृषि जागरण के इस पोस्ट में पॉपुलर कुबोटा एमयू4501 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. यह ट्रैक्टर अपनी शक्तिशाली परफॉर्मेंस के साथ खेती के सभी कामों को आसान बनता है और किसानों की बचत का भी ख्याल रखता है. इस ट्रैक्टर में फ्यूल एफिशिएंट तकनीक वाला इंजन दिया गया है, जो कम से कम ईंधन की खपत कर माइलेज बढ़ाने का काम करता है.

मोहित नागर
5 साल की शानदार वारंटी के साथ दमदार ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
5 साल की शानदार वारंटी के साथ दमदार ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kubota MU4501 Tractor : कुबोटा कंपनी को भारत में किसानों के लिए मजबूत और शानदार फीचर्स वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचाना जाता है. कंपनी अपने एडवांस टेक्नोलॉजी वाले पावरफुल ट्रैक्टरों को भारतीय मार्केट में पेश करती है. वैसे तो मार्केट में कुबोटा कंपनी के बहुत से ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए पॉपुलर कुबोटा एमयू4501 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. कुबोटा कंपनी का यह ट्रैक्टर अपनी शक्तिशाली परफॉर्मेंस के साथ खेती के कामों को आसान बनता है और किसानों की बचत का भी ख्याल रखता है.

कंपनी का यह ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट तकनीक वाले इंजन के साथ आता है, जो कम से कम ईंधन की खपत कर माइलेज को बढ़ाने का काम करता है. आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में कुबोटा एमयू4501 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

कुबोटा एमयू4501 की विशेषताएं / Kubota MU4501 Specifications

कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2434 सीसी क्षमता वाला Kubota V2403-M-DI-E3, Inline FIP, 4 Cylinder, Liquid cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry type, Dual element एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखने के साथ इसके जीवन को भी बढ़ाने का काम करता है. इस कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 38 HP है, जिससे यह खेती में काम आने वाले यंत्रो का संचालित करने के लिए पर्याप्त बनता है. इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है.

कुबोटा का यह ट्रैक्टर 1640 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है, जिससे एक बार में यह ट्रैक्टर अधिक माल की ढुलाई कर सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 30.8 Kmph और रिवर्स स्पीड 13.8 Kmph रखी है. कुबोटा के इस ट्रैक्टर को 3110 MM लंबाई और 1870 MM चौड़ाई के साथ 1990 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कुबोटा का यह ट्रैक्टर 365 MM ग्राउंड क्लीयरेंस और 1990 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : 4000 सीसी और 100 HP पावर में देश का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियते और कीमत

कुबोटा एमयू4501 के फीचर्स / Kubota MU4501 Features

इस कुबोटा ट्रैक्टर में आपको Hydraulic Double acting power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Double क्लच दिया गया है और यह Syschromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो सभी तरह की सतह पर भी टायरों पर अच्छी ग्रिप बनाए रखते हैं. Independent, Dual PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो STD : 540 @2484 ERPM, ECO : 750 @2481 ERPM जनरेट करती है.

कुबोटा कंपनी का यह ट्रैक्टर 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में आता है. इसमें आपको 6.00 x 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं, जो साइज में काफी बड़ें है और खेत में दमदार परफॉर्मेंस देते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी रोशनी देने वाले हेडलाइट्स देखने को मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप रात के समय भी खेतों में आसानी से काम कर पाते हैं.

कुबोटा एमयू4501 की कीमत और वारंटी / Kubota MU4501 Price And Warranty

भारत में कुबोटा एमयू4501 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.42 लाख से 8 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां पर लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कुबोटा अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.

English Summary: Kubota MU4501 tractor will make farming easy with excellent warranty of 5 years know its features and price Published on: 11 December 2023, 06:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News