1. Home
  2. मशीनरी

किसानों के लिए बेमिसाल हैं ये 6 ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स

किसान भाइयों के लिए उसका सबसे अच्छा साथी ट्रैक्टर को माना जाता है. एक समय ऐसा था जब भारतवर्ष में बैल और हल से खेती होती थी, लेकिन वह समय बीत चुका है. भारत अब प्रगति की राह पर अग्रसर है. भारत में मौजूद ट्रैक्टर कंपनियों ने कई टैक्टर बाजार में उतारे हैं. किसान भाइयों को ट्रैक्टर खरीदते समय पैसे और ट्रैक्टर की मजबूती का भी ख्याल रखना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन ट्रैक्टर्स और उसकी कीमतें.

अभिषेक सिंह
tractor
Agricultural Machinery

किसान भाइयों के लिए उसका सबसे अच्छा साथी ट्रैक्टर को माना जाता है. एक समय ऐसा था जब भारतवर्ष में बैल और हल से खेती होती थी, लेकिन वह समय बीत चुका है. भारत अब प्रगति की राह पर अग्रसर है. 

भारत में मौजूद ट्रैक्टर कंपनियों ने कई टैक्टर बाजार में उतारे हैं. किसान भाइयों को ट्रैक्टर खरीदते समय पैसे और ट्रैक्टर की मजबूती का भी ख्याल रखना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन ट्रैक्टर्स और उसकी कीमतें.

1. Mahindra 575 DI

यह ट्रैक्टर 4 सिलेंडर और 45 हॉर्स पावर इंजन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में मैनुअल और पावर स्टीयरिंग दोनों विकल्प दिए गए हैं. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलो है. महिंद्रा 575 DI की कीमत 5.70 से लेकर 6.10 लाख रुपये है.

2. Power Track Euro 50

पावर ट्रैक यूरो 50, 3 सिलेंडर ट्रैक्टर और 50 हॉर्स पावर इंजन के साथ आता है. इसमें गियरबॉक्स दिया गया है. इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता दो हजार किलो है. वहीं इसकी रीसेल वैल्यू बाकी के ट्रैक्टरों से बढ़िया है. इसकी कीमत 6.15 से लेकर 6.50 लाख रुपये के बीच है.

3. John DEERE 5050 D

जॉन डीरे 5050 डी तीन सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ आता है. इसका इंजन 2900 सीसी का है. यह पावर स्टेयरिंग के साथ आता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलो है. जॉन डीरे 5050 डी की कीमत 6.90 से लेकर 7.40 लाख रुपये तक है.

4. Swaraj 744 FE

इस ट्रैक्टर को किसान भाई बहुत अधिक पसंद करते हैं. यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 48 हॉर्स पावर के साथ आता है.

इसमें सूखे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें मैनुअल और पावर स्टेयरिंग विकल्प दिया गया है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलो की है. इसकी कीमत 6.20 से लेकर 6.50 लाख रुपये के बीच है.

5. New Holland 3600-2 TX

न्यू हॉलैंड 3600-2 TX 3 सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ आता है. इसमें डबल क्लच दी गई है. इसकी आगे की तरफ चलने की अधिक स्पीड 34.5 किलो प्रतिघंटे है. इस ट्रैक्टर की कीमत 6.40 से लेकर 6.70 लाख रुपये के बीच है.

6. Eicher tractor 557

यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के साथ आता है. इसमें 3,300 सीसी का सिलेंडर दिया गया है. यह खेती के हर काम को आसानी से कर सकता है. इस ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग आती है. ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1470 से लेकर 1850 किलो तक है. आयशर 557 ट्रैक्टर की कीमत 6.35 लाख से लेकर 6.70 लाख रुपये तक है.

English Summary: Know about Mahindra, Power Track, Swaraj, New Holland tractor Price and Specification Published on: 29 September 2020, 06:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am अभिषेक सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News