1. Home
  2. मशीनरी

छोटे किसानों के लिए सस्ता और मजबूत पावर टिलर, जो कम तेल में करेगा सभी काम

Kirloskar MEGA T 15 N Power Tiller: पावर टिलर मशीन के साथ खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी शक्तिशाली पावर टिलर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन पावर टिलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

मोहित नागर
छोटे किसानों के लिए सस्ता और मजबूत पावर टिलर
छोटे किसानों के लिए सस्ता और मजबूत पावर टिलर

Kirloskar MEGA T 15 N Power Tiller: खेती के कामों को करने के लिए किसान कृषि यंत्रो या उपकरणों का उपयोग करते हैं. इन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है, जो दिखने में छोटे और हल्के ट्रैक्टर जैसी है. बता दें, पावर टिलर मशीन मिट्टी को तैयार, जुताई, भुरभुरा और समतल करने के काम को आसान बनाती है. किसान इस मशीन के साथ खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी शक्तिशाली पावर टिलर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन पावर टिलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Kirloskar MEGA T 15 N Power Tiller की स्पेसिफिकेशन्श, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन की स्पेसिफिकेशन्स (Kirloskar MEGA T 15 N Specifications)

किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन पावर टिलर में आपको 995 सीसी कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में Horizontal, Water Cooled Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह पावर टिलर काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल-मिट्टी से बचाए रखता है. कंपनी के इस पावर टिलर का कुल वजन 138 किलोग्राम है. इस पावर टिलर को 2940 MM लंबाई और 960 MM चौड़ाई के साथ 1280 MM ऊंचाई में निर्मित किया है. किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन पावर टिलर के इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है.

ये भी पढ़ें: इन मशीनों से करें गेहूं की कटाई और अवशेष प्रबंधन, लागत-समय दोनों की होगी बचत

किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन के फीचर्स (Kirloskar MEGA T 15 N Features)

किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन पावर टिलर में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस पावर टिलर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह पावर टिलर Chain Drive टाइप रोटरी में आता है. इसमें आपको 20 ब्लैड देखने को मिल जाती है, जो काफी ज्यादा मजबूत और टिकाऊ है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर की 1.34 kmph से 14.86 kmph स्पीड रखी है. किर्लोस्कर के इस पावर टिलर में Parking ब्रेक्स के साथ Transmission ब्रेक्स दिए गए है. इस पावर टिलर में 152 MM Multiple टाइप क्लच दिया गया है.

किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन की कीमत (Kirloskar MEGA T 15 N Price)

भारत में किर्लोस्कर मेगा टी 15 एन पावर टिलर की कीमत 2.85 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को छोटे किसानों के लिए किफायती और शक्तिशाली इंजन के साथ निर्मित किया है, जिससे किसान खेती के सभी काम आसानी से पूरे कर सकते हैं.

English Summary: kirloskar mega t 15 n price features 15 hp power tiller for small farmers Published on: 15 April 2024, 02:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News