1. Home
  2. मशीनरी

John Deere 5310 PowerTech: 5 साल की वारंटी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी का ट्रैक्टर, जानिए कीमत

John Deere 5310 PowerTech Tractor: यदि आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में 2100 आरपीएम के साथ 57 एचपी पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है.

मोहित नागर
John Deere 5310 PowerTech Tractor - ड्यूल टॉर्क मोड में 57 एचपी ट्रैक्टर
John Deere 5310 PowerTech Tractor - ड्यूल टॉर्क मोड में 57 एचपी ट्रैक्टर

John Deere 5310 PowerTech Tractor: जॉन डियर कंपनी भारतीय किसानों के बीच अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले एडवांस ट्रैक्टरों के निर्माण के लिए पहचानी जाती है. कंपनी के ट्रैक्टर कई ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत के साथ खेती के काम आसान बनाते हैं. यदि आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में 2100 आरपीएम के साथ 57 एचपी पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको John Deere 5310 PowerTech Tractor की स्पेसिफेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

जॉन डियर 5310 पॉवरटेक की विशेषताएं (John Deere 5310 PowerTech Specifications)

जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Turbo Charged, HPCR fuel injection system, Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 57 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Type, Dual element एयर फिल्टर दिए है, जो धूल-मिट्टी से इंजन को सुरक्षित रखते हैं. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 49 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 0.35 से  32.6 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 0.61 से 20 kmph रिवर्स स्पीड में आता है.

जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 या 2500 किलोग्राम रखी गई है और इस ट्रैक्टर में Category II थ्री पॉइंट लिंकेज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2600 किलोग्राम है. इस जॉन ट्रैक्टर को 3678 MM लंबाई और 2243 MM चौड़ाई के साथ 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 425 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: 3514 सीसी में 60 एचपी का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स

जॉन डियर 5310 पॉवरटेक के फीचर्स (John Deere 5310 PowerTech Features)

जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर में Fixed/Tilt Power (Optional) टाइप स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse (GearPro Speed),12 Forward + 12 Reverse (PowrReverser Speed) और 9 Forward + 3 Reverse (Creeper Speed) गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में Dual clutch, Dry clutch, EH clutch (optional) क्लच दिया गया है. यह ट्रैक्टर 71 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है.

कंपनी के इस ट्रैक्टर में Self Adjusting, Self Equalizing, Hydraulically Actuated, Oil Immersed Disk ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर की फोर व्हील ड्राइव में आता है, जिससे चारों टायरों को पूर्ण शक्ति मिलती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 9.5 x 24 , 8 PR फ्रंट टायर और 16.9 x 28, 12 PR रियर टायर दिए है.

जॉन डियर 5310 पॉवरटेक की कीमत (John Deere 5310 PowerTech Price)

भारत में जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.48 लाख से 14.44 लाख रुपये रखी गई है. इस न्यू जॉन डियर पॉवरटेक ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस जॉन डियर 5310 पॉवरटेक ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: john deere 5310 powertech price features john deere 57 hp tractor with 5 year warranty Published on: 03 April 2024, 11:59 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News