John Deere 5075E 4WD Tractor: भारत में किसानों के लिए जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर शानदार विकल्प बन कर उभर रहे हैं. जॉन डियर ट्रैक्टर फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी में अधिक पावरफुल इंजन के साथ आते हैं, जो खेती के हर मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बनाते हैं. अगर आप एक किसान है और खेती के लिए दमदार प्रदर्शन वाला ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5075 ई 4WD ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है.
इस जॉन डियर ट्रैक्टर में 2400 आरपीएम के साथ 75 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन देखने को मिल जाता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको John Deere 5075E 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
जॉन डियर 5075 ई 4डब्ल्यू की विशेषताएं (John Deere 5075E 4WD Specifications)
जॉन डियर 5075 ई 4डब्ल्यू ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड विथ ओवरफ्लो रिजर्वायर इंजन देखने को मिल जाता है, जो 75 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर ड्राई टाइप, ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर के साथ आता है. इसका इंजन 2400 RPM जनरेट करता है. जॉन डियर का यह ट्रैक्टर 63.7 HP मैक्स पीटीओ पावर में आता है. जॉन डियर 5075 ई 4डब्ल्यू ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 / 2500 किलोग्राम रखी गई है और यह 2640 किलोग्राम कुल वजन में आता है.
इस ट्रैक्टर को 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस जॉन डियर 4WD ट्रैक्टर में आपको 68 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 28.3 kmph फॉरवर्ड और 24.2 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : छोटे खेतों के लिए सर्वश्रेष्ठ मिनी ट्रैक्टर, 20 HP के साथ करता है 2300 RPM जनरेट
जॉन डियर 5075 ई 4डब्ल्यू के फीचर्स (John Deere 5075E 4WD Features)
इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको Tiltable upto 25 degree with lock latch Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. जॉन डियर का यह ट्रैक्टर Dual टाइप क्लच के साथ Synchromesh ट्रांसमिशन में आपको देखने को मिल जाता है. इस शक्तिशाली ट्रैक्टर में Oil immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. John Deere 5075E एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर में 12.4 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रिर टायर दिए गए है.
जॉन डियर 5075 ई 4डब्ल्यू की कीमत (John Deere 5075E 4WD Price)
भारत में John Deere कंपनी ने अपने इस जॉन डियर 5075 ई 4डब्ल्यू ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.80 लाख से 15.90 लाख रुपये रखी है. इस 5075E 4WD ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. जॉन डियर ने अपने इस John Deere 5075E 4WD Tractor के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देने का वादा भी किया है.
जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments