John Deere 3036E Tractor: भारत के किसानों के लिए जॉन डियर कंपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर आपको एडवांस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाते हैं. यदि आप भी खेती की लागत घाटने के लिए एक अच्छा माइलेज देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 3036 ई ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको 2800 RPM के साथ 35 HP पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो खेती को सुगम बनाने का काम करता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere 3036E Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
जॉन डियर 3036 ई की विशेषताएं / John Deere 3036E Specifications
जॉन डियर के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन मिल जाता है, जो 35 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type, Dual element एयर फिल्टर दिया गया है. इस मिनी ट्रैक्टर का इंजन 2800 आरपीएम उत्पन्न करता है. जॉन डियर कंपनी का यह छोटा ट्रैक्टर 31 HP पावर मैक्स पीटीओ के साथ आता है. John Deere 3036E ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 910 किलोग्राम है और यह ट्रैक्टर 1295 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है. जॉन डियर के इस मिनी ट्रैक्टर को 2919 MM लंबाई और 1455 MM चौड़ाई के साथ 1574 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी के इस छोटे ट्रैक्टर में आपको 39 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर, जो एडवांस फीचर्स के साथ खेती को बनाते हैं सुगम
जॉन डियर 3036 ई के फीचर्स / John Deere 3036E Features
इस John Deere ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 8 Forward + 8 Reverse Sync Reverser गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस ट्रैक्टर में Single Dry टाइप क्लच दिया गया है और यह ट्रैक्टर Sync Reverser टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. जॉन डियर का यह छोटा ट्रैक्टर Oil Immersed Brakes के साथ आता है, जो खेती के दौरान टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखता है. जॉन डियर 3036 ई ट्रैक्टर में 6 Spline, Independent पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की 22.7 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 23.7 Kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. 3036E ट्रैक्टर 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है. इस ट्रैक्टर में सभी प्रकार के मौसम में चलने वाले 8 X 16, 4 PR फ्रंट टायर और 12.4 X 24.4, 4PR, HLD रियर टायर दिए गए है.
जॉन डियर 3036 ई की कीमत / John Deere 3036E Price
भारत में जॉन डियर 3036 ई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख से 9 लाख रुपये रखी गई है. 3036 ई स्मॉल ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. John Deere 5036 E ट्रैक्टर के साथ कंपनी 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी दे रही है.
जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments