1. Home
  2. मशीनरी

भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो आता है 120 हॉर्स पावर के साथ!

Most Powerful Tractor: भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर कौन-सा है?, तो इसका जवाब है जॉन डियर 6120बी ट्रैक्टर (John Deere 6120B Tractor) यह ट्रैक्टर देश का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर है, क्योंकि इसके इंजन से 120 हॉर्स पावर जनरेट होती है और इसकी लिफ्टिंग क्षमता 3.5 टन से ज्यादा है.

मोहित नागर
भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर कौन सा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर कौन सा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

India's Most Powerful Tractor: खेतीबाड़ी के काम करने के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों या उपकरणों की आवश्यकता है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठिन और चुनौतीपूर्ण कामों को आसानी से पूरा कर सकते है. खेती के लिए उपयोग होने वाले ट्रैक्टर की अधिकतर पावर 50 से 65 एचपी होती हैं. लेकिन क्या आपके मन में यह सवाल आया है कि, भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर कौन-सा है?,  तो इसका जवाब है जॉन डियर 6120बी ट्रैक्टर (John Deere 6120B Tractor) यह ट्रैक्टर देश का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर है, क्योंकि इसके इंजन से 120 हॉर्स पावर जनरेट होती है और इसकी लिफ्टिंग क्षमता 3.5 टन से ज्यादा है.

आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में जॉन डियर 6120बी ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

जॉन डियर 6120बी की विशेषताएं (John Deere 6120B Specifications)

जॉन डियर 6120बी ट्रैक्टर 4000 सीसी कैपेसिटी वाले 4 सिलेंडर में Turbo Charged High pressure common rail with electronically controlled fuel injection unit, PowerTech™ इंजन के साथ आता है, जो 120 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dual element with add-on pre-cleaner टाइप एयर फिल्टर दिए गए है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 102 एचपी है और इसके इंजन से 2400 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 220 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. देश के इस सबसे पावरफुल ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 3650 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Category- II, Automatic Depth and Draft Control 3 पॉइंट लिंकेज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 4500 किलोग्राम है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर को 4410 MM लंबाई और 2300 MM चौड़ाई के साथ 2560 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 470 MM ग्राउंड क्लीयरेंस में आता है.

ये भी पढ़ें: Captain Vs Massey Ferguson: जानें 3 लाख की रेंज में कौन है सबसे दमदार

जॉन डियर 6120बी के फीचर्स (John Deere 6120B Features)

जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Dual क्लच में आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 3.1-30.9 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 6.0-31.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. इस ट्रैक्टर में Independent 6 Spline/ 21 Spline टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो Dual Speed 540 RPM/ 1000 RPM उत्पन्न करती है. यह ट्रैक्टर Oli immersed Disc ब्रेक्स के साथ आता है. जॉन डियर 6120बी ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव दिया गया है, इसमें 14.9 X 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 38 रियर टायर आते हैं.

जॉन डियर 6120बी की कीमत (John Deere 6120B Price)

भारत में जॉन डियर 6120बी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 34.45 लाख से 35.93 लाख रुपये रखा गया है. देश के इस सबसे ताकतवर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. इस 120 एचपी ट्रैक्टर के साथ आपको 5 साल की वारंटी मिल जाती है.

जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: India is most powerful tractor john deere 6120B price features 120 hp tractor Published on: 24 July 2024, 06:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News