अगर आपको अपने घर तक जाने में जर्जर सड़कों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो तुरंत अपना स्मार्टफोन उठाएं और केंद्र सरकार के मेरी सड़क ऐप को डाउनलोड करें. आपको इन परेशानियों से मिलेगी निजात. इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए पढ़िएं यह लेख.
यह एक सरकारी ऐप है. अपनी समस्या इस ऐप के जरिए सरकार तक पहुंचा सकते हैं. अब कहीं भी आपको सड़क में कोई भी कमी दिखे, सड़क में गड्ढें हो या गड्ढें में सड़क परेशान होने की जरूरत नहीं है, मेरी सड़क ऐप डाउनलोड करिये और उस पर शिकायत दर्ज कराइए.
खराब सड़क की शिकायत करने की प्रक्रिया - Procedure to complain about bad road
1. सबसे पहले आपको मेरी सड़क ऐप डाउनलोड करना होगा.
2. आपको इसमें अपनी भाषा का चयन करना होगा तथा इस पर साइन अप करना होगा.
3. साइन अप करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी अन्य जानकारी लिखना होगी.
4. आपको अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
5. लॉग इन करने के बाद आपको एड फीडबेक में ख़राब सड़क की फोटो अपलोड करना होगी तथा उसके साथ थोड़ी जानकारी लिखना होगी.
6. आपको यहां फीडबेक एरिया और रिमार्क के ऑप्शन दिखेंगे. जहां आपको अपने एरिया की जानकारी भरकर रिमार्क में जाकर उससे होने वाली परेशानियों का विवरण देना होगा.
7. आपको राज्य, जिले और अपने ब्लॉक वाले ऑप्शन पर जानकारी भरकर आगे क्लिक करना होगा.
8. PMGSY के इस ऐप में आपको PMGSY YES, NO और DON’T Know के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको बताना है कि आपकी सड़क PMGSY में आती है, नहीं आती है या आपको पता नहीं.
9. अंत में आपको रोड़ का नाम, गाँव का नाम आदि जानकारी भरकर अपडेट फीडबेक ऑप्शन पर क्लिक करना है.
उद्देश्य –(Objective )
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँवों और शहरों को पक्की सड़क से जोड़ना है.
ऐप कैसे डाउनलोड करें –(How to download the app)
1. गूगल प्ले स्टोर पर मेरी सड़क ऐप सर्च करना है.
2. सबसे पहले ऐप ओपन करना है.
3. इंस्टाल के बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करना है.
4. मेरी सड़क मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी.
ऐप में अकाउंट बनाएं – (Creating an account in the app )
आपको अकाउंट बनाने के लिये एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करना है. इसके बाद कुछ जानकारी लिखनी है.
1. आपका नाम
2. मोबाइल नंबर
3. पता
4. ईमेल आईडी
5. फ़ोटो
अकाउंट बनने के बाद आप ऐप पर अपनी सड़क के बारे में जानकारी दे सकते है. इन जानकारियों को ध्यान में रखकर प्रशासन सड़क सुधारने की कार्यवाही भी कर सकता है.
Share your comments