Honda F300 Power Tiller: भारत में होंडा ब्रांड किसानों के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों को निर्मित करता है. कंपनी किसानों के लिए ईंधन कुशल कार्य प्रदान करने वाले कृषि यंत्रों को कम कीमत में बाजार में पेश करती आई है. इन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है, यह खेती के कई बड़ें कामों को आसानी से पूरा कर सकती है. यदि आप भी खेतीबाड़ी को लाभदायक बनाने के लिए एक पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए होंडा एफ300 पावर टिलर बेहतर विकल्प हो सकता है.
यह आपको काफी कम कीमत में देखने को मिल जाता है और इसे आप बिना किसी रूकावट के 2.5 घंटे तक चला सकते हैं. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको होंडा एफ300 पावर टिलर की विशेषताएं और इसके फायदे बताने जा रहे हैं.
होंडा एफ300 पावर टिलर के लाभ / Honda F300 Power Tiller Benefits
- होंडा की इस पावर टिलर मशीन की मदद से किसान खेती व बागवानी के कई कामों को बेहद आसानी से पूरा कर सकता है.
- इससे खेत में बीजों की बुवाई करना और पौधों की रोपाई करने जैसे भी कई काम आसानी से किए जा सकते हैं.
- होंडा एफ300 पावर टिलर के साथ आप कीटनाशकों का छिड़काव भी अपने खेतों में कर सकते हैं.
- कंपनी के इस पावर टिलर की मदद से सूखे खेत की जुताई और समतलीकरण जैसे काम असानी से किए जा सकते हैं.
- इस होंडा पावर टिलर के साथ आप खेतों की निराई-गुड़ाई के कार्य भी आसानी कर सकते हैं.
- इस पावर टिलर में विभन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कृषि उपकरणों को भी जोड़ा जा सकता है.
- होंडा की ये पावर टिलर मशीन फसल की ढुलाई भी आसानी से कर सकती है.
ये भी पढ़ें : 42 HP पावर रेंज में भारत का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, किसानों को मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
होंडा एफ300 पावर टिलर की विशेषताएं / Honda F300 Power Tiller Specifications
होंडा एफ300 पावर टिलर में आपको GX 80 OHV, 4 Stroke, Air Cooled, Single Cylinder इंजन देखने को मिल जाता है, जो 2.0 HP पावर और 4.5 NM टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन पट्रोल द्वारा संचालित है और यह 3600 आरपीएम उत्पन्न करता है. कंपनी का यह पावर टिलर ऑन-ऑफ स्विच, स्पीड कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल हैंडल के साथ आता है. इस होंडा पावर टिलर में को काफी अच्छी क्वालिटी वाली बेल्ट के साथ निर्मित किया गया है. कंपनी अपने इस पावर टिलर में 1 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देती है. इस होंडा पावर टिलर को आप लगातार 2.5 घंटे तक चलाकर खेती के काम कर सकते हैं. इस पावर टिलर में Belt Tension टाइप क्लच और V-Belt टाइप ट्रांसमशिन दिया गया है.
होंडा एफ300 पावर टिलर की कीमत / Honda F300 Power Tiller Price
भारत में Honda कंपनी ने अपने इस होंडा एफ300 पावर टिलर की कीमत लगभग 47,000 रुपये रखी है. कंपनी अपने इस पावर टिलर के साथ 2 साल तक वारंटी देती है. इस पावर टिलर मशीन के जरिए आप खेतों को आसानी से तैयार कर सकते हैं. इससे आपको खेत को छिद्रित करने, मिश्रित करने और बनावट बनाने में मदद मिलती है, जिससे बीजों को आसानी से बोया जा सकता है और हर एक पौधें को उचित मिट्टी मिल जाती है.
Share your comments