1. Home
  2. मशीनरी

Kubota Tractor Dealership: कुबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की डीलरशिप लेने की सम्पूर्ण जानकारी

Tractor Franchise: अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप कुबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की डीलरशिप ले सकते हैं. यह एक नामी कंपनी है जिसकी मशीनरी खेती के लिए इस्तेमाल की जाती है...

मनीशा शर्मा
kubota
कुबोटा ट्रैक्टर एजेंसी

Agriculture Farm Machinery Business: अगर आप खुद का काम या बिजनेस करना चाहते हैंतो ऐसे में आपके लिए कुबोटा ट्रैक्टर एजेंसी (Kubota Tractor Agency) की डीलरशिप (Kubota Tractor Agency Dealership) मुनाफे का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. यह एक जापानी कंपनी (Japanese Farm Machinery Company) है, जो कि ट्रैक्टरपावर टिलर समेत कई तरह की कृषि मशीनरी (Farm Machinery) व औजारों (Farm Equipment) का निर्माण करती है. ऐसे में अगर Kubota कंपनी के साथ मिलकर ट्रैक्टर डीलरशिप (Tractor Dealership) की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं कि कैसे आप इसे शुरू कर सकते हैं...

कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप के लिए निवेश (Investment for Kubota tractor dealership)

आपको बता दें कि अगर आप ट्रैक्टर फ्रेंचाइजी (Tractor Franchise) लेना चाहते हैं, तो आपको कुबोटा की डीलरशिप (Kubota Dealership) लेने के लिए 40 से 50 लाख तक का पैसा निवेश करना होगा. जिसमें आपको 5 से 10 लाख तक की सिक्योरिटी मनी (Security Money) कंपनी को देनी होगी. इसके अलावा आप कंपनी के पार्टस (Machinery Parts) बेचने और सर्विस (Machinery Service) की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.

कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप खोलने के लिए जगह (Kubota tractors Dealership opening space needed)

इसके लिए आपको अपने निवेश के हिसाब से जगह चाहिए होगी. एक सामान्य एजेंसी शुरू करने के लिए शोरूम, स्टोर रूम और सेल्स एरिया होता है.

  • शोरूम (Showroom) के लिए 1500 से 2000 sqft जगह होना चाहिए.

  • स्टोर (Store) के लिए 500 से 700 sqft जगह होना चाहिए.

  • वर्किंग एरिया (Working Area) के लिए 200 से 300 sqft जगह होना चाहिए.

  • कुल जगह (Total Space) आपके पास 3000 से 4000 sqft जगह होना चाहिए.

 

कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required to take Kubota tractor dealership)

आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (Pan Card)

एड्रेस प्रुफ (Address Proof)

आयु और इनकम का प्रुफ (Age & Income Proof)

बैंक अकाउंट की पासबुक (Bank Account Passbook)

फोटोग्राफ (Photograph)

ई-मेल एड्रेस (E-mail id)

फोन नंबर (Phone Number)

एजुकेशन क्वालिफिकेशन के सर्टिफिकेट (Education Qualification Certificate)

प्रापर्टी के डाक्यूमेंट्स (Property Document)

लीज एग्रीमेंट (Lease Agreement)

एनओसी (NOC)

कुबोटा ट्रैक्टर की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन (Apply for taking dealership of Kubota Tractors)

  • कुबोटा ट्रैक्टर की डीलरशिप लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  • फिर आपको "Become a Kubota Dealer" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आवेदन करें.

  • आपके आवेदन देने के कुछ दिनों के बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी.

कितना मार्जिन मिलता है? (How much margin do you get?)

कुबोटा कंपनी विभिन्न प्रकार के मॉडल के ट्रैक्टर का निर्माण करती है. जिस पर मार्जिन भी अलग-अलग होता है. इस पर कंपनी 10 से 20 प्रतिशत तक का कमीशन देती है. वहीं इक्विपमेंट पर कंपनी 15 से 20 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन देती है. इस संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए आप कुबोटा कंपनी (Kubota Company) से संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Good News Kubota Tractor Agency dealership information Published on: 16 July 2022, 12:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News