Force BALWAN 400 Tractor: खेती किसानी में ट्रैक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई कठिन कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फोर्स बलवान 400 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. फोर्स का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 40 HP पावर उत्पन्न करने वाले 1947 CC इंजन के साथ आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Force BALWAN 400 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
फोर्स बलवान 400 की विशेषताएं (Force BALWAN 400 Specifications)
फोर्स बलवान 400 ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner एयर फिल्टर दिया गया है. इस फोर्स ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34.4 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी के इस बलवान सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. Force BALWAN 400 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1350 – 1450 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1860 किलोग्राम रखा गया है. इस BALWAN ट्रैक्टर को 3330 MM लंबाई और 1670 MM चौड़ाई के साथ 1890 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर का 334 MM ग्राउंड क्लीयरेंस रखा है.
ये भी पढ़ें : खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टर, जाने इनके फीचर्स और कीमत
फोर्स बलवान 400 के फीचर्स (Force BALWAN 400 Features)
फोर्स बलवान 400 ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dry , Dual क्लच देखने को मिल जाता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. फोर्स के इस ट्रैक्टर में Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी बेहतरीन पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Multi Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 / 1000 आरपीएम जनरेट करता है. फोर्स बलवान 400 एक 2 WD ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है.
फोर्स बलवान 400 की कीमत (Force BALWAN 400 Price 2024)
भारत में फोर्स बलवान 400 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी के इस बलवान 400 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. फोर्स कंपनी अपने इस Force BALWAN 400 Tractor के साथ 3 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.
फोर्स ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments