Farmtrac 60 PowerMaxx Tractor: भारतीय किसानों के लिए फार्मट्रैक कंपनी कृषि यंत्रों और उपकरणों का निर्माण करती है. कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण किसामों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आते हैं, जो सुरक्षा के साथ खेती के काम सुगम बनाते हैं. यदि आप भी खेती के लिए शानदार ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 55 एचपी पावर जनरेट करने वाले 3514 सीसी इंजन में आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Farmtrac 60 PowerMaxx Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
Farmtrac 60 PowerMaxx के स्पेसिफिकेशन्स
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में 3514 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में CAT इंजन दिया गया है, जो 55 HP पावर के साथ 240 NM की टॉर्क उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी के इस फार्मट्रैक ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 49 HP है और इसका इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2500 किलोग्राम रखी गई है, जिससे एक बार में अधिक फसल की ढुलाई की जा सकती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2280 किलोग्राम है. इस फार्मट्रैक ट्रैक्टर को 3445 एमएम लंबाई और 1845 एमएम चौड़ाई के साथ 2090 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: ये हैं छोटी खेती और बागवानी के लिए परफेक्ट ट्रैक्टर
Farmtrac 60 PowerMaxx के फीचर्स
इस फार्मट्रैक 55 एचपी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 16 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. फार्मट्रैक ट्रैक्टर Dual/ Independent क्लच में आता है और इसमें Constant Mesh (T20) टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ट्रैक्टर की 2.4-31.2 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.6-13.8 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil immersed टाइप ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. यह ट्रैक्टर 6 Spline टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 & MRPTO आरपीएम जनरेट करता है. फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इस ट्रैक्टर में 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9x 28 / 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
Farmtrac 60 PowerMaxx की कीमत
भारत में Farmtrac कंपनी ने अपने इस फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर कीमत 7.92 लाख से 8.24 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है. Farmtrac 60 PowerMaxx ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस 55 एचपी ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.
फार्मट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments