1. Home
  2. मशीनरी

Farm machinery: 'पूसा' का चारा कटर देगा सुरक्षा की पूरी गारंटी, मिलेंगी और भी कई सुविधाएं

आधुनिकता के इस दौर में किसानों के लिए कृषि यंत्र किसी वरदान से कम नहीं हैँ. कृषि यंत्र ना सिर्फ किसानों के कार्य को आसान बनाते हैं. बल्कि इनका इस्तेमाल कर किसानों का समय और पैसा दोनों बचता है.

अनामिका प्रीतम
'पूसा' चारा कटर है सुरक्षित उपकरण
'पूसा' चारा कटर है सुरक्षित उपकरण

चारा कटर के तेज ब्लेड और फीड रोलर्स के कारण चोट का खतरा होता है. इन्हीं चोटों को रोकने के लिए 'पूसा' चारा कटर में ब्लेड गार्ड, फ्लाईव्हील लॉक और चेतावनी रोलर जैसे कई सुरक्षा उपकरण विकसित किए गए हैं. सभी डिवाइस का वजन 1.3 किलोग्राम है. यह फूस कटर के काम करने के दौरान चोटों को रोकता है. मौजूदा और नए चारा कटर को बनाना और स्थापित करना आसान है.

चारा मशीन के लिए सुरक्षा उपकरण (Safety Gadgets for Chaff Cutter)

उपयोगिता:  चारा काटने वाली मशीन संबंधित दुर्घटनाओं की रोक थाम

शक्ति स्त्रोत: मानव शक्ति

सुरक्षा विशेषतायें:

  • ब्लेड (फरसे) से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लेड गार्ड बनाये गये हैं. इसे मशीनों के बोल्टों पर लगाया जा सकता है. इससे बच्चों में खेलते समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है .
  • फ्लाई ब्हील का तालाः फ्लाई व्हील (पहिये) को घूमने से रोकने के लिए एक ताले को विकसित किया गया है जिसे कार्य ना करने के समय घूमने से रोके रखा जा सकता है. इसे भी मशीन पर उपलब्ध बोल्टों पर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः जंगली जानवर भगाने वाली आई बेहतरीन लाईट, य़हां जानें इसकी खासियत और कीमत

  • चेतावनी रोलरः एक लकड़ी का खुरदरा रोलर पतनाले के आगे लगाया जा सकता है जो कि हाथ के मशीन के पास असुरक्षित क्षेत्र में आने पर खतरे की चेतावनी देने का कार्य करेगा.

English Summary: Farm machinery: Chaff cutter of 'Pusa' will give full guarantee of safety, will get many more facilities Published on: 23 March 2023, 03:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News