1. Home
  2. मशीनरी

Agriculture machine: जंगली जानवर भगाने वाली आई बेहतरीन लाईट, य़हां जानें इसकी खासियत और कीमत

किसान भाई अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए रातभर खेत में रहते हैं, जिससे की कोई जंगली जानवर खेत में न घुस जाए. किसानों की इस परेशानी को हल करने के लिए बाजार में अब एक नया उपकरण आ गया है, जो बेहद सस्ता है और इसे चलाना भी बहुत ही आसान है.

लोकेश निरवाल
रात को खेत में घुसने से पहले डरेंगे जानवर
रात को खेत में घुसने से पहले डरेंगे जानवर

अगर आप भी हमेशा अपनी फसल की सुरक्षा (crop protection) को लेकर चिंतित रहते हैं. तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप सरलता से अपनी फसल की देखरेख कर पाएंगे. किसानों के लिए फसल की सुरक्षा सबसे अधिक देर रात को होती है, जब किसान गहरी नींद में होता है और पीछे से जंगली जानवर फसल को नष्ट कर देते हैं. इसके बचाव के लिए किसान को रातभर जागना पड़ता है. लेकिन इस तकनीक की मदद से आपको अपनी रातों की नींद खराब करने की जरूरत नहीं है. यह मशीन आपके बजट में भी आती है. तो आइए इस तकनीक के बारे में विस्तार से जानते हैं...

एग्रीकल्चर लाईट (Agriculture light)

हम आज किसान भाइय़ों के लिए एक टॉर्च (flashlight) लेकर आए हैं. इसे खेत में लगाना बेहद ही आसान है. इसके लिए आपको अपनी फसल की ऊंचाई यानी बराबर का एक पाइप की जरूरत पड़ेगी. जिसे आपको इस एग्रीकल्चर लाइट के नीचे लगाना है. इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक, बैटरी से जोड़ सकते हैं या फिर सीधे लाइट से भी जोड़कर चला सकते हैं. दरअसल, ये लाइट आपको AC और DC दोनों में मिलती है.

एग्रीकल्चर लाईट (Agriculture light)
एग्रीकल्चर लाईट (Agriculture light)

एग्रीकल्चर लाईट के फायदे (Advantages of Agriculture Light)

बता दें कि यह लाइट लगातार 360 डिग्री पर घूमती रहेगी और यह दोनों तरफ से रोशनी देती है.

यह लाइट करीब 2 किलोमीटर तक जाती है, जिससे दूर से ही जंगली जानवर भाग जाएं.

यह बैटरी लगातार नॉन स्टॉप घूमती रहती है. ताकि जानवरों को लगे की खेत में फसल की सुरक्षा के लिए कोई खड़ा है.  

ये भी पढ़ेंः लाइट ट्रैप तकनीक से करें कीटों का नियंत्रण

एग्रीकल्चर लाइट की कीमत (Agriculture light price)

अगर आप भी इस बैटरी को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको दो प्रकार की मिलती है. एक AC टॉर्च और दूसरी DC टॉर्च है. इन दोनों की कीमत अलग-अलग है. AC टॉर्च की कीमत लगभग 700 रुपए और DC टॉर्च की कीमत लगभग 900 रुपए की है. इस बैटरी को आप घर बैठे भी सरलता से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. क्योंकि यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.

English Summary: Agriculture machine: The best light to drive away wild animals, know here its specialty and price Published on: 17 March 2023, 02:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News