1. Home
  2. मशीनरी

Electric Tractors: एक बार की चार्जिंग में 100KM तक चलता है ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, कीमत और फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे

Electric Tractors: किसानों का साथी कहा जाने वाला ट्रैक्टर भी अब डीजल से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगा. हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITPL) के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ITPL e-Tractors की. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

प्रबोध अवस्थी
Electric tractors in India
Electric tractors in India

Electric Tractors: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटी से लेकर कार और बसों को भी सरकार लगातार बैटरी चालित करने के प्रयास कर रही है. इसका कारण तेल के प्राकृतिक सीमित संसाधनों के दोहन में कमी लाना है. साथ ही देश में ऊर्जा के नए आयामों को स्थापित करना भी है. कृषि क्षेत्र में भी इस तरह के कई नए कृषि यंत्रों का विकास हो चुका है. जिनमें कृषि ड्रोन, ग्रास कटर आदि हैं. लेकिन कृषि तकनीक के विकास के साथ ही अब किसानों का साथी कहा जाने वाला ट्रैक्टर भी अब डीजल से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगा.

हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITPL) के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ITPL e-Tractors की. कंपनी ने यह ट्रैक्टर 2023 में ही लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर की कीमत और विशेषताएं जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़ें-

ITPL e-Tractors के कुछ ख़ास फीचर्स

  • इसकी अधिकतम गति 30 किलोमीटर/घंटे है
  • एक बार की चार्जिंग में 100 किलोमीटर तक चलेगा
  • 35 हॉर्स पॉवर का आउटपुट
  • 300 NM का टार्क उत्पन्न कर सकता है

ITPL e-Tractors की कीमत

इसे किसानों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है. यह खेतों से लेकर किसानों के कई तरह के व्यावसायिक कामों को आसानी से कर सकने में सक्षम है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो यह बाज़ार में 3 से 5 लाख के बीच रखी गई. यह किसानों को कई तरह की परेशानियों से निजात भी दिलाएगा. साथ ही इसके रखरखाव में भी किसानों का बहुत कम खर्चा आएगा.

क्या हैं ITPL e-Tractors के फायदे

  • डीजल से छुटकारा
  • कम लागत में ज्यादा काम
  • प्रदूषण से पूरी तरह निजात
  • बहुत कम मेंटिनेंस का खर्चा
  • घरेलु और व्यावसायिक कामों में मददगार

भविष्य की संभावनाएं

उभरते कृषि क्षेत्र की दृष्टि से यह ट्रैक्टर आज ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी बहुत काम आने वाला है. भारत समेत दुनिया भर में प्राकृतिक तौर पर मिलने वाले पेट्रोल,डीजल की जगह यही ट्रैक्टर्स ले लेंगे. इसका कारण यह है की यह विद्युत चालित होते हैं. इनके कम रखरखाव के खर्च और चलने में आसानी के कारण यह किसानों की पहली पसंद भी बना हुआ है.

यह भी देखें: जड़ों के ख़राब होने से बर्बाद हो सकती है पूरी फसल, जानें कारण और प्रबंधन

e-Tractors की खरीद पर सब्सिडी की भी है सुविधा

अगर कोई भी किसान इस तरह e-Tractors को खरीदना चाहता है तो उसके पहले उसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है. वर्तमान समय में बहुत-सी राज्य सरकारें भी e-Tractors की खरीद के लिए अनुदान राशि मुहैया करा रही हैं. आपको इसके लिए अपने नजदीकी कृषि विज्ञानं केंद्र या अन्य सरकारी कृषि विभाग से जानकारी को एकत्र करने के बाद ही खरीद करना चाहिए.

English Summary: electric tractors in India ITPL tractors farmer's companion tractor electric tractor benefits Published on: 23 October 2023, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News