खेती के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए किसान भाई अपने खेत में ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी भी किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने ट्रैक्टरों को नई तकनीकों के साथ तैयार करती है.
इसी कड़ी में आयशर की ट्रैक्टर कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपना एक बेहतरीन ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई तरह के खास फीचर्स की सुविधा दी गई है. दरअसल, जिस ट्रैक्टर की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर है. आइए जानते हैं इस ट्रैक्टर की खासियत व कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं...
EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह EICHER 280 PLUS 4 व्हील ड्राइव का एक बेहतरीन ट्रैक्टर है. वैसे तो यह एक मिनी ट्रैक्टर है, जो ट्रैक्टरों के मिनी सेगमेंट में एक बड़ा धमाका साबित हो सकता है.
इस ट्रैक्टर में खेत के काम के अनुसार, बेहतरीन दमदार इंजन दिया गया है.
इसमें आपको 26 HP व 2 सिलेंडर के साथ 1290CC इंजन की सुविधा दी गई है.
इस मिनी ट्रैक्टर का पहला टायर 5.0 x 12 और रियर टायर का साइज 8 x 18 है.ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1550 mm तक है.
ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें कंपनी ने लेटेस्ट ऑइल इमर्स्ड ब्रेक की सुविधा दी है.
EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 2870 mmx1140 mmx1320 mm तक बताई जा रही है.
इसके अलावा यह मिनी ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है.
इस ट्रैक्टर में पीटीओ स्पीड 540 आरपीएम @2450 ईआरपीएम, 1750 ईआरपीएम तक है.
इसमें किसानों को सिंगल क्लच की ही सुविधा मिलेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रै्क्टर में 12 वी 65 एएच बैटरी, पॉवर स्टियरिंग औऱ ईंधन टैंक की क्षमता 23 लीटर तक है.
EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर के कार्य
वैसे तो EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर खेत के लगभग सभी कामों को पूरी करने में सक्षम हैं. लेकिन कंपनी के द्वारा इसे विशेष तौर पर खेत की जुताई, बुआई और बागवानी संबंधित कार्य पूरा करने के लिए बनाया है. इस ट्रैक्टर को बागवानी किसान प्रति दिन खेत के काम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर की कीमत
EICHER कंपनी के वैसे तो सभी ट्रैक्टर बाजार में किसानों के लिए बेहद ही किफायती होते हैं. लेकिन भारतीय बाजार में EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर की कीमत देश के सभी छोटे किसानों के बजट में है. जी हां बाजार में EICHER 280 PLUS ट्रैक्टर की कीमत लगभग 3.70-4.20 लाख रुपये तक है.
Share your comments