1. Home
  2. मशीनरी

Harvester Machine: किसानों के लिए वरदान है हार्वेस्टिंग मशीन, बदल रहा ‘युग’

किसान भाई आज फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीनों की मदद से घंटों के काम को चंद मिनटों में कर लेते है. इस लेख में जानें कि यह मशीन क्या है और किस तरह से काम करती है.

लोकेश निरवाल
Harvester Machine
Harvester Machine

आज के समय में किसान भाई अपने खेत में नई-नई तकनीकों से खेती कर रहे हैं. ताकि वह अपने खेत से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में कई तरह के उन्नत कृषि उपकरण हैं, जिसके इस्तेमाल से किसानों को खेती में समय की बचत के साथ-साथ कम लागत लगती है. इन्हीं कृषि मशीनों में से हार्वेस्टिंग कृषि मशीनरी भी है, जो खेत में अपना अच्छा प्रदर्शन देती है.

क्या है हार्वेस्टिंग कृषि मशीन ?

खेती-किसानी में फसल की कटाई करना किसानों के लिए सबसे अहम कार्य होता है, जिसके चलते किसान भाइयों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन फसल कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीन ने इन सभी कामों को सरल बना दिया है. हार्वेस्टिंग कृषि मशीनरी (Harvesting Agricultural Machinery) है, जो फसलों की कटाई सरलता से साथ सुरक्षा से करती है. इसमें लागत व समय दोनों की ही बचत होती है. हार्वेस्टर मशीन को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर खेतों में चलाया जाता है. ट्रैक्टर में मौजूद पीटीओ की मदद से यह मशीन चलती है.

हार्वेस्टिंग मशीन के प्रकार (Types of harvesting machines)

जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में कई तरह की हार्वेस्टिंग कृषि मशीन उपलब्ध हैं, जिनके अलग-अलग कार्य होते हैं. इन मशीनों का नाम कुछ इस तरह से हैं..

  • ट्रैक्टर माउंटेड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

  • मूंगफली खुदाई हार्वेस्टर मशीन

  • केला हार्वेस्टर मशीन

  • हल्दी हार्वेस्टर मशीन

  • कंबाइन हार्वेस्टर मशीन आदि.

हार्वेस्टर मशीनों की खासियत (Features of harvester machines)

इन मशीनों से मजदूरों की समस्या दूर होती है.

हार्वेस्टर मशीनों के जरिए बहुत कम पैसों में फसल की कटाई और मिजाई का कार्य भी सरलता से किया जाता है.

इसे फसल की कटाई करने बाद पैरा खेत में ही बना रहता है, जिसका उपयोग मिट्टी से उसे सड़ाकर खाद के रूप में किया जा सकता है और ऐसा करने से खेती की उर्वरकता भी बनी रहती है.

हार्वेस्टर मशीनों से काटी गई फसल का उपयोग किसान भाइयों के द्वारा खेत में बीज उत्पादन में भी किया जा सकता है.

किसान इस मशीन की मदद से सोई हुई फसल को आसानी से काट सकते है.

हार्वेस्टर मशीनों से किसान गेहूं, धान, चना, सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंग आदि फसलों की कटाई करने में सक्षम होते हैं.

हार्वेस्टर मशीनों पर सरकार की सब्सिडी

बाजार में हार्वेस्टर मशीनों की कीमत पर सरकार से बेहतर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. क्योंकि ऐसी कई हार्वेस्टर मशीन हैं, जिनकी कीमत बेहद अधिक है और छोटे किसानों के लिए इन्हें खरीद पाना बहुत मुश्किल होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से इन मशीनों पर भी बेहतर सब्सिडी दी जाती है. ताकि किसान इसे खरीद पाएं और फसलों की कटाई सरलता कर सकें.

हार्वेस्टर मशीनों की कीमत (Harvester Machines Price)

भारतीय बाजार में हार्वेस्टर मशीनों की कीमत उनके अलग-अलग मॉडल के आधार पर तय की गई है, जिस तरह से हर एक मशीन का काम विभिन्न होता है, ठीक उसी तरह से इनकी कीमत भी एक दम अलग होती है. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में हार्वेस्टर मशीनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक है. 

English Summary: Harvesting machine is a boon for farmers, the 'era' is changing Published on: 20 September 2023, 12:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News