Dasmesh 3100 Mini Combine Harvester: भारत में खेतीबाड़ी के लिए कृषि यंत्र या उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसानों के लिए खेती को सुगम और आसान बनाते हैं. इन्हीं में से एक हार्वेस्टर भी महत्वपूर्ण मशीन है, जो फसलों की कटाई और बुनाई करने का करती है. किसान हार्वेस्टर के साथ खेतीबाड़ी के कई बड़े कामों को सरल और दक्ष बना सकते हैं. हार्वेस्टर विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए अनुकूलित होते हैं और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम रोल आदा करते हैं. अगर आप भी अपने खेतों के लिए शक्तिशाली हार्वेस्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस मिनी कंबाइन हार्वेस्टर में 101 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला दमदार इंजन आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Dasmesh 3100 Mini Combine Harvester की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर की विशेषताएं
दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला Ashok Leyland, ALU W04d, Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 101 HP पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस मिनी कंबाइन हार्वेस्टर के इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट होता है. इस दशमेश मिनी हार्वेस्टर के कटर बार की चौड़ाई 10Feet (3048 mm) रखी गई है और इसके काटने की ऊंचाई 30 से 1290 mm है. कंपनी के इस मिनी कंबाइन हार्वेस्टर का कुल वजन 5400 से 5968 किलोग्राम है. दशमेश कंपनी ने अपने इस मिनी कंबाइन हार्वेस्टर को 6960 mm लंबाई और 3400 mm चौड़ाई के साथ 3170 mm ऊंचाई में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: छोटी खेती के लिए किफायती और पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए कीमत
दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर के फीचर्स
दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर में आपको काफी अच्छी क्वालिटी वाला स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो काफी आसान और आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस मिनी हार्वेस्टर में 3 Forward + 1 Reverse (Double Lever) गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस छोटे हार्वेस्टर की थ्रेशर की चौड़ाई 887 MM रखी गई है. दशमेश कंपनी के इस मिनी हार्वेस्टर में 200 लीटर क्षमता वाला डीजल टैंक दिया गया है. इसमें आपको 1100 किलोग्राम का गेहूं के लिए और 1000 किलोग्राम धान के लिए क्षमता वाला टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस हार्वेस्टर में 14.9x28.12PR फ्रंट टायर और 7.50x16.8PR रियर टायर दिए गए है.
दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत
भारत में दशमेश 3100 मिनी कंबाइन हार्वेस्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.50 लाख से 16.00 लाख रुपये रखी गई है. इस दशमेश मिनी हार्वेस्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
Share your comments