Bajaj 3 Wheeler For Milk Transportation: भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में बजाज ऑटो के वाहनों को खास पंसद किया जाता है. कंपनी व्हीकल्स नवीनतम फीचर्स के साथ आते हैं, जो डिलीवरी के काम सुरक्षा और अच्छी सुविधा के साथ पूरा कर सकते हैं. देश में थ्री व्हीलर्स को उपयोग दूध परिवहन, सब्जियों को मंडी से बाजार तक पहुंचाने और अन्य समानों की डिलीवरी के लिए किया जा रहा है. अगर आप भी डेयरी फार्मिंग करते हैं और दूध परिवहन के लिए शक्तिशाली थ्री व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर काफी अच्छा खासा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह थ्री व्हीलर सस्ता होने के साथ-साथ पावरफुल इंजन से लैस है, जो सीएनजी फ्यूल से संचालित है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Bajaj Maxima C 3 Wheeler की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें!
बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर की विशेषताएं
बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर में आपको 236 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Superior 4 Stroke air cooled DTS-i Technology, BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 10 एचपी पावर और 15.9 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस थ्री व्हीलर में 40 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है. यह थ्री व्हीलर 33 से 35 KMPL के शानदार माइलेज के साथ आता है. बजाज कंपन ने अपने इस लोडिंग थ्री व्हीलर की 50 KMPH हाई स्पीड रखी है. बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर की पेलोड कैपेसिटी 619 किलोग्राम रखी गई है और जीवीडब्ल्यू 986 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस लोडिंग थ्री व्हीलर को 2125 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 195 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें: सीएनजी-पेट्रोल दोनों पर चलता है यह मिनी ट्रक, जानें फीचर्स और कीमत!
बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर के फीचर्स
बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडलबार देखने को मिल जाता है, जिसे कंट्रोल करना काफी आसान है. कंपनी का यह थ्री व्हीलर 4 Forward + 1 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. बजाज के इस थ्री व्हीलर में Wet, Multiplate क्लच और Manual टाइप ट्रांसमिशन देखमे को मिल जाता है. कंपनी का यह लोडिंग थ्री व्हीलर Driver + 1 Passenger सीट क्षमता के आता है. इस थ्री व्हीलर में Hydraulic Drum ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी ने अपने इस लोडिंग थ्री व्हीलर में ड्राइवर की बेहतर सुविधा के लिए पार्किंग ब्रेक्स भी दिए है.
बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर की कीमत
भारत में बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख से 2.84 लाख रुपये रखी गई है. बजाज मैक्सिमा सी 3 व्हीलर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
Share your comments