Captain 280 DX Tractor: खेतीबाड़ी के विभिन्न कामों में ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. किसान एक खोटे ट्रैक्टर के साथ फसल की बुवाई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी छोटे खेत या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 280 डीएक्स ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. यह कैप्टन ट्रैक्टर 28 एचपी पावर और 2500 आरपीएम जनरेट करने वाले 1290 सीसी इंजन में आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Captain 280 DX Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
Captain 280 DX के स्पेसिफिकेशन्स
कैप्टन 280 डीएक्स ट्रैक्टर में 1290 सीसी कैपेसिटी वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 28 हॉर्स पावर जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जिससे इसका इंजन धूल मिट्टी से सुरक्षित रहता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर के इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर अधिक क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे किसान इसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर लंबे समय तक काम कर पाते हैं.
कैप्टन 280 डीएक्स ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता किसानों के अनुसार रखी गई है, जिससे एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करने में मदद मिलती है. इस कैप्टन ट्रैक्टर का कुल वजन 1000 किलोग्राम है, इसे 2625 एमएम लंबाई और 1240 एमएम चौड़ाई के साथ 1550 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
Captain 280 DX के फीचर्स
कैप्टन 280 डीएक्स ट्रैक्टर में Mechanical/Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के साथ उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह कैप्टन ट्रैक्टर Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर की 29 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है, जो इसे कैटेगिरी में सबसे फास्ट ट्रैक्टर भी बनाती है.
यह ट्रैक्टर Dry internal Exp. Shoe (water Proof)/OIB ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कैप्टन 280 डी एक्स ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें काफी बड़े साइज के मजबूत टायर दिए गए है.
Captain 280 DX का प्राइस 2025
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कैप्टन 280 डीएक्स ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.81 लाख से 5.33 लाख रुपये रखा गया है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और ROAD TAX के चलते अलग हो सकती है.
कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments