Captain 200 DI Vs Massey Ferguson 5118: खेतीबाड़ी के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों और उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपर्ण मशीन ट्रैक्टर को ही माना जाता है. किसान एक मिनी ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठिन कामों को कम समय में आसानी से पूरा कर पाते हैं. देश में ट्रैक्टर की अधिक कीमत होने की वजह से अधिकतर किसान ट्रैक्टर खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन मार्केट में कई ऐसे ट्रैक्टर मौजूद है, जो किफायती होने के साथ साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं और खेती को आसान बनाते हैं. यदि आप भी खेती के लिए छोटा ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 3 लाख (Under 3 Lakhs Best Tractor) तक का है, तो आज हम आपके लिए भारतीय मार्केट के 2 सबसे पॉपुलर मिनी ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में 3 लाख की रेंज में आने वाले कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर और मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर की तुलना से जानेंगे कौन है सबसे दमदार.
Captain 200 DI Vs Massey Ferguson 5118 की स्पेसिफिकेशन्स
यदि हम इन ट्रैक्टरों की स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर में आपको 895 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 20 एचपी पावर जनरेट करता है. वहीं मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर में 825 सीसी कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में 182E15, Air Cooled इंजन दिया गया है, जो 20 एचपी पावर जनरेट करता है. कैप्टन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 17 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 17.2 एचपी है और इसका इंजन 2400 आरपीएम उत्पन्न करता है. कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 600 किलोग्राम रखी गई है. जबकि मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर 750 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है.
ये भी पढ़ें: 5 लाख में आने वाले 10 सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर्स
Captain 200 DI Vs Massey Ferguson 5118 के फीचर्स
अगर हम इन ट्रैक्टरों के फीचर्स का कंपेयर करें, तो कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. वहीं मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर में Manual स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कैप्टन के इस ट्रैक्टर में Dry internal Exp. Shoe (water Proof)/OIB ब्रेक्स दिए गए है. जबकि मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं. कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव है, इसमें आपको 5.20 X 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. वहीं मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसनें 4.75 X 14 फ्रंट टायर और 8.00 X 18 रियर टायर दिए गए है.
Captain 200 DI Vs Massey Ferguson 5118 की कीमत
भारतीय मार्केट में कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.13 लाख से 3.59 लाख रुपये रखी गई है. जबकि मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर 3.61 लाख से 3.74 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है. कैप्टन कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वांरटी देती है. वहीं मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
Share your comments