Captain 200 DI LS Tractor: भारत के अधिकतर किसान खेती के लिए कैप्टन ट्रैक्टर्स उपयोग करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर्स स्मार्ट फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आते हैं, जो कम ईंधन खपत में खेती की ज्यादा काम कर सकते हैं. यदि आप भी छोटे जोत या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर में 20 एचपी पावर और 2200 आरपीएम जनरेट करने वाला 947.4 सीसी इंजन दिया गया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Captain 200 DI LS Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
Captain 200 DI LS के स्पेसिफिकेशन्स
कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर में आपको 947.4 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 20 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर दिए है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखते हैं. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर के इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की 27.60 Kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है, जिससे किसान कम समय में ज्यादा से ज्यादा खेती के काम कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर काफी अच्छी लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर का कुल वजन 830 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2665 एमएम लंबाई, 1030 एमएम चौड़ाई और 1325 एमएम ऊंचाई के साथ 1490 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: छोटे किसानों के लिए 30 एचपी रेंज में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर, 6 साल वारंटी के साथ!
Captain 200 DI LS के फीचर्स
कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टियरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में टायरों पर अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. इस मिनी ट्रैक्टर में काफी अच्छी कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर किसान लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं. यह कैप्टन ट्रैक्टर Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव दिया गया है, इस ट्रैक्टर में 5.00X12 / 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8.00x18 / 8.30 X 20 रियर टायर दिए गए है. यह मिनी ट्रैक्टर ADDC हाइड्रोलिक, प्रोजेक्टर हेड लैंप, फ्रंट ओपनिंग बोनट, एलईडी लाइट्स फ्रंट और टेल, रबर पैड, रबर मैट के साथ वाइड फुट और साइड शिफ्ट गियर जैसे कई फीचर्स के साथ आता है.
Captain 200 DI LS का प्राइस और कलर ऑप्शन
इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कैप्टन 200 डीआई एलएस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.39 लाख से 3.81 लाख रुपये रखा गया है. इस कैप्टन 20 एचपी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के अलग हो सकती है. कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल है.
कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments