Tractor Mounted Sprayer: भारत में किसानी दिन प्रतिदिन आधूनिक होती जा रही है. आज के दौर में खेती करते वक्त किसानों को बहुत सारी कृषि मशीनरी की आवश्यकता होती है. कृषि मशीनों का उपयोग समय और श्रम को बचाता है और फसलों के लिए लागत को कम करता है.आधुनिक कृषि मशीनों का उपयोग से अब खेती और भी आसान हो गई है. हालांकि, आधुनिक कृषि उपकरणों की कीमत अधिक होने के कारण छोटे सीमांत किसान इनको नहीं खरीद पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार कृषि उपकरण खरीदते समय किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है, ताकि छोटे किसान भी इन कृषि उपकरणों के जरिए अपनी खेती करने के तरीके को बदल सकें.
देश के अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी से जुड़ी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. ताकि किसानों को लाभ मिल सके. इसी क्रम में किसानों को ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर पर भी सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है. फिलहाल ये सब्सिडी सिर्फ बिहार के किसानों को दी जा रही है. इसकी खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. एसे में इच्छुक किसान 10 नवंबर, 2023 इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर पर किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत या 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. आमतौर पर किसानों को 40 प्रतिशत या 24 प्रतिशत रुपये तक की सब्सिडी मिलती है।
ये भी पढ़ें: Top 5 Electric Tractors: ये हैं भारत की पांच सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स, किसानों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आपके पर कुछ दस्तावेज होना जरूरी है. ऐसे में पहले इन दस्तावेजों को निकाल लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया को पूरा करें. इनमें आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक डिटेल्स, बैंक पासबुक की कॉपी, कृषि उपकरण की खरीद का कंप्यूटराइज बिल, स्व प्रमाणित पत्र और ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी शामिल है.
कैसे करें आवेदन?
बता दें कि फिलहाल ये सब्सिडी सिर्फ बिहार के किसानों को दी जा रही है. ऐसे में अगर आप बिहार से हैं तो आप कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर कृषि यंत्र पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx#) पर जाना होगा, जहां आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब नजदीक है तो किसान भाई जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें. सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को 10 नंवबर 2023 तक की डेडलाइन दी गई है. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कृषि कार्यालय जाना होगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां विस्तार में इससे जुड़ी जानकारी दी गई है. इसके अलावा आप अपने निकटतम क्षेत्र के कृषि विभाग के उप निदेशक या सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं।
Share your comments