1. Home
  2. कविता

कार्बनिक खाद का प्रभाव एवं उपयोगिता

वर्तमान समय की यही पुकार! कार्बनिक खाद से उत्पादित हो आमजन का आहार!....

KJ Staff
KJ Staff
fertiliozer
Manure

वर्तमान समय की यही पुकार!

कार्बनिक खाद से उत्पादित हो आमजन का आहार!!........................1.

कार्बनिक खाद से उत्पादित फसल से नहीं है मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा!

क्योंकि प्राकृतिक रुप से परिपक्व है इसका कतरा-कतरा!!........2.

प्राकृतिक रुप से परिपक्व फसल में है सारे उपयुक्त पोषक तत्

इसलिए आवश्यक है कार्बनिक खाद का उपयोग एवं अस्तित्व!!............3.

कार्बनिक खाद रखती है स्वस्थ जनजीवन!

क्योंकि बीमारियों से बचाती है ये आजीवन!!................................4.

कार्बनिक खाद में पाये जाते है पोटेशियम, फास्फोरस एवं नाइट्रोजन!

जो कि बढाते हैं फसल का सम्पूर्ण उत्पादन!!..................5.

कार्बनिक खाद का प्रमुख स्रोत है मवेशी एवं केंचुए का अपशिष्ट!

इसलिए ना पहुंचाएं इनको कोई नुकसान एवं कष्ट!!...........................6.

संवहनीय कृषि है मनुष्य के लिए वरदान!

क्योंकि इससे नहीं है प्रकृति को कोई नुकसान!!.................................7.

खेती में प्राकृतिक खाद का करना उपयोग!

जिससे आने वाली सभी पीढीयां रहेगी निरोग!!..........................8.

पैसे कमाने की प्रतिस्पर्धा में ना भूल जाना कृषि की संवहनीयता!

क्योंकि इसमें दिखेगी प्रकृति एवं मानव स्वास्थ्य की दयनीयता!!......................9.         

कार्बनिक खाद के प्रयोग से कृषि का उत्पादन बढाना है!

जिससे कम लागत पर अधिक मूल्य कमाना है!!.....................10.

यूरिया एवं सुपर फास्फेट का कृषि में प्रयोग घटाना है!

क्योंकि मानव स्वास्थ्य को सुदृढ़ एवं चिरायु बनाना है!!...................11.

किसान भाइयों के पराक्रम से कृषि के व्यवसाय को निरंतर बढाना है!

क्योंकि राजस्थान को भारत का आत्म निर्भर राज्य बनाना है!!....................12.

किसान भाइयों का है राजस्थान के जी. डी. पी. में बड़ा योगदान!

क्योंकि वो करते है दिन रात अथक परिश्रम एवं श्रमदान!!.......................13

किसान भाइयों के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी!

क्योंकि राजस्थान में संवहनीय कृषि को प्रमुखता से लेना है अबकि बारी!!.............14

राजस्थानी किसान भाइयों ने बंजर भूमी को भी बना दिया है सोना अपनी मेहनत से!

इसीलिए मैं उनका अभिनंदन करता हूँ करबद्ध नमन से!!..............15

लेखक परिचय

ओम प्रकाश शर्मा

प्रगतिशील किसान, ग्राम चांदसेन, तहसील-लालसोट, जिला- दौसा, राजस्थान- 303503

एवं निदेशक, शिव शक्ति पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, तालेड़ा जमात, लालसोट,

जिला- दौसा, राजस्थान-303503, ई मेल पताः [email protected]

English Summary: Effect and utility of organic manure Published on: 16 October 2020, 02:27 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News