Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार (27 फरवरी) को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली में आज, 27 फरवरी को खुशनुमा मौसम होने के साथ न्यूमतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. फरवरी खत्म होने को है, लेकिन दिल्ली में अब भी बादलों की लुका-छिपी के साथ हल्की ठंड का दौर जारी है. कुछ ऐसा ही मौसम दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में रहने वाला है.
फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी अभी उत्तर भारत में सख्त गर्मी के आसार नहीं है. 27 से 29 फरवरी तक दिल्ली में आसमान में बादल रहेंगे और मार्च में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिससे पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी होगी और निकटवर्ती मैदानी इलाकों में 1 से 4 मार्च तक बारिश होगी.
भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, देश आने वाले दिनों में मौसम संबंधी घटनाओं के स्पेल के लिए तैयार है. वहीं, मध्य भारत में 27 और 28 फरवरी 2024 को बारिश, तूफान और ओलावृष्टि होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, एक ताजा विक्षोभ 29 फरवरी 2024 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे भारी बारिश और बर्फबारी होगी.
इन इलाकों में भी बारिश की संभावना
इसके अलावा, वायुमंडलीय ट्रफ के कारण अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित चुनिंदा क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ पहले से ही 26 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ और उसके अगले दिन पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं, ओलावृष्टि और संभावित गरज के साथ तूफान की चेतावनी दे रहे हैं.
Share your comments