हमारे स्वास्थ्य के लिए हल्दी का सेवन अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. मगर कुछ बीमारियों में इसका सेवन करना नुकसानदायक होता है. आज हम आपको उन बीमारियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनमें हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर इन बीमारियों में हल्दी का सेवन किया जाए, तो यह स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है. कई लोग रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है, लेकिन कुछ बीमारियों के मरीजों को ऐसा नहीं करना चाहिए.
डायबिटीज
इस बीमारी के मरीजों को हल्दी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहि, क्योंकि वह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने वाली दवाओं का सेवन करते हैं. ऐसे में इसका ज्यादा सेवन ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकता है. यह उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
पीलिया
पीलिया के मरीजों को हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए. यह काफी नुकसानदायक होता है. बता दें कि पीलिया की बीमारी में मरीज को थोड़ी सी भी ह्ल्दी का सेवन करने से मना किया जाता है.
पथरी की समस्या
इस बीमारी के मरीजों को हल्दी के सेवन से परहेज करना चाहिए. यह उनके लिए काफी हानिकारक हो सकता है. पथरी के मरीजों को हल्दी का सेवन करने से पहले एक बार डॅाक्टर की सलाह भी लेनी चाहिए.
ये खबर भी पढ़े: Iron Food: इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से नहीं होगी शरीर में आयरन की कमी
रक्तस्त्राव संबंधी समस्याओं में न करें हल्दी का सेवन
जिन लोगों को रक्तस्त्राव संबंधी समस्याएं यानी नाक से अचानक खून आना, ऐसे लोगों को हल्दी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को
गर्भवती महिलाओं को हल्दी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. इससे उन्हें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. अगर गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करना है, तो एक बार डॅाक्टर की सलाह ज़रूर लें.
एनीमिया के मरीजों को
इस बीमारी के मरीजों को हल्दी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. एनीमिया के मरीजों के लिए हल्दी का ज्यादा हानिकारक हो सकता है.
(यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है. अगर आपको कोई बीमारी है, तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.)
ये खबर भी पढ़े: स्तन कैंसर के उपचार में कारगर हैं रक्त चंदन के बीज !
Share your comments