यह ऐसे पौधें है जो आपको अच्छी सेहत के साथ -साथ आपको अच्छी नींद भी दिलाएंगे | कई लोग ऐसे है जिनको , अच्छी नींद नहीं मिल पाती जिस वजह से उन्हें दवाइयों का सेवन करना पड़ता है और वह कई बीमारियों की तरफ बढ़ते चले जाते हैं| इन्हीं रोगो से बचने के लिए हम आपको ऐसे कुछ पौधों के बारे बताते है जो आपको चैन कि नींद के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करेंगे और यह पौधें घर के अंदर बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर के रूप में भी काम करते है |
ऐसे ही कुछ प्राकृतिक प्यूरीफायर्स है जो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाएंगे |
एलोवेरा :-
कई ऐसे पौधें है जिनको घर में रखने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं होती, एलोवेरा उन्ही पौधों में एक है | कहा जाता है की एलोवेरा रात को ऑक्सीजन छोड़ता है | हवा को शुद्ध करता है, जिस से अनिद्रा जैसी बीमारियों से निजात मिलती है| अच्छी नींद की प्राप्ति होती है| इसे न तो ज्यादा सूर्य कि रौशनी की जरूरत और न ही ज्यादा पानी की, यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद पौधा है |
लैवेंडर :-
यह काफी प्रसिद्ध पौधा है घर में लगाने के लिए इसकी सुगंध से बड़े से बड़ा तनाव भी दूर हो जाता है और नींद भी अच्छी आती है और यह बच्चों को नींद दिलाने में काफी कारागार है यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है |
चमेली :-
चमेली के पौधें की सुगंध काफी मन खुश करने वाली है इस से घबराहट और तनाव जैसी समस्या से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है और यह बहुत खुशबुदार होता है |
इंग्लिश आइवी :-
यह एक ऐसा पौधा है जो आसानी से घर में लगाया जा सकता है और यह घर और कमरे की वायु को शुद्ध करता है | यह पौधा अस्थमा के मरीजों के लिए काफी लाभकारी है |इस पौधे की ख़ास बात है की यह 12 घंटे में 94 प्रतिशत दूषित हवा को बाहर निकाल देता है |
नाग पौधा :-
यह पौधा काफी लोकप्रिय है इसको लोग घरों की सजावट के लिए लगाना पसंद करते है यह इंडोर पौधा है इसे लम्बे समय तक घर के वातावरण में जीवित रखा जा सकता है |इस से समस्त वातावरण की गुणवत्ता में सुधार होता है इस पौधे की ख़ास बात यह है की जब कुछ पौधे रात को नाइट्रोजन छोड़ते है तब यह ऑक्सीजन छोड़ता है |
Share your comments