Coldest Plant: पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ शहरों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. जिस वजह से बाजार में इलेक्ट्रानिक दुकानों पर फ्रिज, एसी और कूलर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप प्राकृतिक रूप से खुद को ठंडा रखना चाहते हैं, तो आप अपने घर में कुछ इनडोर पौधों को लगाकर इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पा सकते है.
इसलिए कृषि जागरण के आज के इस आर्टिकल में हम आपको, घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने वाले कुछ पौधों के बारे में बताएंगे. जिन्हें घर में लगाकर आप गर्मी और हीट वेव्स से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गर्मी का पारा चढ़ने के साथ बढ़ रहा हीट स्ट्रोक का खतरा, जानिए लू से बचने के आसान घरेलू उपाय
एरेका पाम ट्री
इनडोर एरेका पाम ट्री का पौधा दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ सेहत के लिए लिए भी लाभकारी होता है. इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाए. क्योंकि यह घर को अंदर से ठंडा रखने के साथ -साथ हवा में मौजूद टॉक्सिन जैसे बेन्जाइन, फॉर्मेल्डिहाइड को भी दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस पौधे को जब घर में रखा जाता है तो ये घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.
फाइकस ट्री
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आप फाइकस ट्री को इंडोर प्लांट्स के रुप में घर में लगा सकते हैं. क्योंकि यह पौधा घर के अंदर के तापमान को कम करने में मदद करने के साथ-साथ घर के एयर क्वालिटी को भी बेहतर बनाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- बदलते मौसम में ऐसे रखें सेहत का खास ख्याल, नहीं तो जकड़ लेगी कई बीमारियां
फर्न प्लांट
घर को ठंडा रखने के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप फर्न प्लांट को लगा सकते हैं. क्योंकि यह घर को ठंडा रखने के साथ-साथ एयर-प्यूरीफाई करने का भी काम करता है.
स्नेक प्लांट
कई पेड़-पौधे न केवल घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध करने का काम करते हैं. इन्ही में से एक है स्नेक प्लांट भी है. क्योंकि यह प्लांट रात के वक्त ऑक्सिजन देता है, जिससे घर के अंदर का माहौल कूल रहता है.
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा न सिर्फ त्वचा को कूल रखने और सनबर्न से बचाने में मदद करता है. बल्कि ऐलोवेरा का पौधा घर के अंदर लगाने से यह घर की हवा को शुद्ध करने और ठंडा करने में भी मदद करता है.
Share your comments