दुनिया की गंभीर बीमारियों में एक बीमारी मलेरिया भी शामिल है जो मच्छरों के काटने से फैलती है. हर साल इस बीमारी से कई लोगों की जान जाती है. मच्छर केवल मलेरिया ही नहीं, बल्कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां भी फैलाते हैं. ऐसे में सभी लोगों को अधिकतर साफ-सफाई रखने की सलाह दी जाती है, ताकि मच्छर अधिक संख्या में पनप न पाएं. इसी कड़ी में दुनियाभर के लोगों को मलेरिया के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) भी मनाया जाता है.
आपको बता दें कि दुनियाभर में मच्छरों को भगाने के लिए कई प्रकार की दवाइयां, स्प्रे और इलेक्ट्रिक बैट उपलब्ध कराए जाते हैं. फिर भी हमें मच्छरों से छुटकारा नहीं मिलता है, इसलिए आज हम आपको मच्छर भगाने के कुछ नेचुरल तरीके बताने जा रहे हैं. शायद ये तरीके दवाइयों, स्पे और इलेक्ट्रिक बैट से ज्यादा कारगर साबित हो पाएं.
कपूर
कपूर में भी मच्छरों से छुटकारा दिलाने का गुण पाया जाता है. अगर आप कपूर जलाते हैं और 10 से 15 मिनट के लिए कमरे को बंद कर देते हैं, तो आपको मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा.
पुदीना
मच्छरों से छुटकारा दिलाने में मिंट ऑयल काफी सहायता करता है. अगर आप शरीर पर इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपके आस-पास मच्छर भटक नहीं पाएंगे. इसके साथ ही घर में लगे प्लांट पर भी इसका छिड़काव कर देना चाहिए.
नीम का तेल
यह तेल मच्छरों को आसानी से भगा सकता है. एक शोध में भी बताया गया है कि नीम का तेल और नारियल का तेल, दोनों को बाराबर मात्रा में मिलाकर शरीर पर लगा लें, तो आ-पास भटकते मच्छरों को भगाया जा सकता है. बता दें कि नीम में एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं, जिसकी गंध मच्छरों को भागने में मदद करती है.
लहसुन
इसकी तीखी गंध से मच्छर दूर भागते हैं. अगर लहसुन को पानी में क्रश कर उबाल लिया जाए, इसके बाद पानी को घर में छिड़क दिया जाए, तो सारे मच्छर भाग जाते हैं.
तुलसी
कई शोध में कहा गया है कि तुलसी मच्छरों का लार्वा दूर करने में काफी मदद करती है. आयुर्वेद में भी इस बात का जिक्र किया गया है. अगर आप कमरे में खिड़की के पास एक तुलसी का पौधा लगा देते हैं, तो घर में मच्छर आ नहीं पाएंगे.
ये खबर भी पढ़ें: प्लास्टिक मल्चिंग: खेती में इस तकनीक को अपनाकर जरूर बढ़ाएं उत्पादन, पढ़िए इस विधि के इस्तेमाल की पूरी जानकारी
Share your comments