हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी लोगों को डेंगू के मच्छर और उनसे होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है. बता दें कि बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. यह बीमारी जानलेवा होती है. मगर कुछ आसान उपाय द्वारा इस बीमारी गंभीर बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है. आपको बता दें कि सभी लोग अपने घरों में मच्छरों को भगाने के लिए मॉस्किटो किलर लिक्विड या कॉइल का उपयोग करते हैं. इसके लिए हमें मॉस्किटो रेपेलेंट लगाना पड़ता है. आइए आज आपको घर पर ही मॉस्किटो रेपेलेंट बनाना सीखाते हैं.
मॉस्किटो रेपेलेंट बनाने की विधि
-
सबसे पहले एक कटोरी में 10 से 15 बूंद लौंग का तेल लें.
-
इसके बाद 3 से 4 चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट लें.
-
इसके बाद कुछ बूंद नींबू का रस दाल दें.
-
अब इसमें 2 कप पानी डालकर अच्छे से मिला लें. अगर आप इस मिश्रण को 2 से 3 बार लगाएंगे, तो आपको मच्छर कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे.
नीम और नारियल के तेल से मॉस्किटो रेपेलेंट बनाने की विधि
-
इसके लिए पिघले हुए नारियल के तेल में नीम के तेल की कुछ बूंद डाल दें.
-
इसके बाद मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें.
-
अब रेपलेंट को स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें.
-
जब आप घर से बाहर निकलें, तो इसको अपने शरीर के उन हिस्सों पर स्प्रे करें, जो कपड़ों से न ढके हों.
दालचीनी के तेल से मॉस्किटो रेपेलेंट बनाने की विधि
-
इससे बनाने के लिए पानी में दालचीनी के तेल की कुछ बूंदे डालें.
-
अब इसको अच्छी तरह मिला लें.
-
इस मिश्रण को आप शरीर पर लगाने से मच्छरों से बचाव हो पाएगा. इसको आप छोटी बॉटल में भरकर कहीं भी कैरी कर सकते हैं.
अन्य जानकारी
पुदीना का तेल भी मच्छरों से बचाव करने में कारगर साबित है. इसको शरीर पर इस्तेमाल करने के साथ-साथ घर में लगे प्लांट पर भी स्प्रे कर सकते हैं. इस तरह मच्छर आस-पास भी नहीं आते हैं. इसके अलावा पुदीना को पानी के साथ उबाल लें और यह पानी कमरे में स्प्रे कर दें, तो मच्छर भाग जाते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Aarogya Setu App डाउनलोड करने पर मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Share your comments