1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Lakadong Turmeric: लकडोंग हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर, अनोखे तरीके से होती है खेती

लकडोंग हल्दी मेघालय के पहाड़ों में उगाई जाने वाली एक प्रकार की हल्दी है. यह हल्दी की कई किस्मों के बावजूद अपनी विशेषता और औषधीय गुणों के कारण एक अलग पहचान बनाएं हुए है. लकडोंग हल्दी प्रचुर पोषण और औषधीय गुणों के कारण दुनियाभर में सबसे टॉप मसालों में शीर्ष में से एक है.

अनामिका प्रीतम
Lakadong Turmeric rich in medicinal properties
Lakadong Turmeric rich in medicinal properties

मेघालय की सुंदर पश्चिम जयंतिया पहाड़ियों में लाकाडोंग घाटी अपने अनोखी हल्दी के लिए प्रसिद्ध हैअनुकूल मिट्टीतापमान और पर्यावरणीय कारकों के कारण इस क्षेत्र में हल्दी में असाधारण उच्च करक्यूमिन स्तर होता है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में अन्य हल्दी की तुलना में लकडोंग हल्दी में 7% अधिक करक्यूमिन होता है. यह अपनी उच्च करक्यूमिन सामग्री के लिए प्रसिद्ध है.

क्या होता है करक्यूमिन

करक्यूमिन एक पीला रंगद्रव्य है जो मुख्य रूप से लहसुन में पाया जाता है. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाला पॉलीफेनोल है और शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बढ़ाने की क्षमता रखता है. इसलिए अन्य प्रकार की हल्दी की तुलना में लकडोंग हल्दी को इसकी उच्च कर्क्यूमिन सामग्री के कारण काफी गुणकारी माना जाता है. हालांकिकरक्यूमिन धीरे-धीरे पचता हैयही वजह है कि इसकी जैव-उपलब्धता में सुधार के लिए विभिन्न फॉर्मूलेशन बनाए गए हैं.

लकडोंग हल्दी की खेती

इस हल्दी की खेती का तरीका अन्य हल्दी से अलग है. यह मेघालय की जयंतिया पहाड़ियों की लाकाडोंग घाटी की काली मिट्टी में उगाई जाती है, यह मिट्टी इतनी उपजाऊ है कि इसे किसी भी अन्य रसायन की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए किसान इस हल्दी की खेती के दौरान किसी भी उर्वरक या कीटनाशक का उपयोग नहीं करते हैं. इसलिए यह लहसुन अधिक शुद्ध और जैविक होता है.

ये भी पढ़ें: Jamun seed benefits: जामुन के बीज के 5 रोचक फायदे

लकडोंग हल्दी को दुनिया की सबसे अच्छा हल्दी मानी जाती है. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन में इस हल्दी की मांग इतनी बढ़ गई थी कि यहां से नीदरलैंडइंग्लैंड सहित कई अन्य देशों में निर्यात किया गया.

लकडोंग हल्दी कैसे खाएं

1/4 चम्मच लकडोंग हल्दी लेंइसे एक कप में डालें और फिर आप इसे कितना मीठा पसंद करते हैंइसके आधार पर एक या दो चम्मच शहद मिलाएं. फिर आप इसमें गर्म पानी या दूध मिला सकते हैं. आप चाहे तो इसका चाय बनाकर भी पी सकते हैं.

English Summary: Lakadong Turmeric rich in medicinal properties, cultivated in a unique way Published on: 01 May 2023, 12:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News