1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Cinnamon Benefits for Weight Loss : दालचीनी के हैं ये चमत्कारी फ़ायदे, कुछ ही दिनों में घट जायेगा वजन, जानें कैसे?

दालचीनी एक ऐसा मसला है, जो कि आसानी से हमारे घरों में उपलब्ध रहता है. इसके कई सारे औषधीय गुण हैं, जो कि वजन घटाने में सहायक होते हैं. आज के इस लेख में हम दालचीनी के उन्हीं औषधीय गुणों के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि उनका उपयोग कैसे करना है.

देवेश शर्मा
Health benefits of Cinnamon.
Health benefits of Cinnamon.

दालचीनी(Cinnamon) एक ऐसा मसाला है, जो कि भारतीय रसोई में उपलब्ध होता ही है. इसका उपयोग करी से लेकर केक तक, कई चीजों में किया जाता है. दालचीनी का नाम चीनी से मिलता जुलता है, लेकिन यह स्वाद में हल्का कड़वा और भोजन के स्वाद को दोगुना करने वाला होता है.   

सिर्फ इतना ही नहीं यह वजन घटाने में भी काफी मदद करता  है. यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो दालचीनी को डाइट में किसी ना किसी रूप में जरूर शामिल करें, क्योंकि यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वजन घटाने की प्रक्रिया तेज करने में मदद करता है.

दालचीनी को निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते हैं

पानी के साथ दालचीनी

वजन घटाने के लिए सबसे पहला और आसान उपाय है कि दालचीनी को पानी के साथ उबाल कर दिन में 3-4 बार  इसका ड्रिंक के रूप में सेवन करें.

शहद,नींबू और दालचीनी का उपयोग करें

वजन घटाने के लिए शहद,नींबू और दालचीनी की चाय का सेवन करें. वजन घटाने के साथ-साथ यह शरीर को कई तरह के इंफेक्शन से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें:Fitness Tips: अपनी लाइफस्टाइल में जोड़ें ये फिटनेस टिप्स और महसूस करें चुस्त और फुर्तीलापन.

जूस के साथ दालचीनी का उपयोग करें

फल और सब्जियों के जूस में भी दालचीनी पाउडर मिलाकर आप उसका सेवन सकते हैं. इसके सेवन ना सिर्फ जूस का स्वाद बढ़ता है बल्कि यह वजन घटाने में भी सहायक होता है.

कॉफी के साथ दालचीनी का उपयोग करें

अगर आप कॉफी पीते हैं, तो आप के लिए दालचीनी का उपयोग करना सबसे आसान है, क्योंकि दालचीनी के पाउडर को आसानी से कॉफी में मिलाकर पिया जा सकता है. यह काफी हेल्दी और वजन घटाने में सहयक होता है.  

English Summary: know here lot of benefits of Cinnamon Published on: 14 June 2022, 02:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News