1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Fitness Tips: अपनी लाइफस्टाइल में जोड़ें ये फिटनेस टिप्स और महसूस करें चुस्त और फुर्तीलापन

अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन में किसी भी तरह की स्वास्थ से जुड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े, तो सबसे पहले आप अपनी दिनचर्या में सुधार लाएं. इसके लिए हम आपको इस लेख में कुछ आसान से तरीके बता रहे हैं ,जिनसे आपको फिटनेस(Fitness) में सहायता मिलेगी.

देवेश शर्मा
Adopt these easy tips for men's fitness.
Adopt these easy tips for men's fitness.

आज के समय में अपने आप को स्वस्थ रखना बड़ा जरुरी है वरना शरीर में डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ओबेसिटी जैसी कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं. हमारे स्वास्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है, इसीलिए आज के इस लेख में हम पुरुषों के अनफिट होने की समस्या का समाधान करने के लिए आपसे कुछ फिटनेस टिप्स साझा करने जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं.

सुबह जल्दी उठाना जरुरी है( wake up early morning)

इस फिटनेस मंत्र के क्रम में सबसे पहले सुबह जल्दी उठना बेहद जरुरी है. उसके बाद अगर आप मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, तो ये आपके लिए एक रामबाण इलाज साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Summer Health Tips! बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका, होगी स्वास्थ्य में वृद्धि.

व्यायाम जरुरी है( Exercise is must)

आप जिम जाना ही अगर फिटनेस समझते हैं, तो आप गलत हैं. कोई भी सिर्फ वजन उठाने से फिट नहीं हो सकता है, इसके लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग(Strength training) करना भी जरुरी होता है. यानी शरीर में लचीलेपन के लिए और माश्पेशियों की ताकत के लिए हाथ पैरों की  एक्सरसाइज करना भी जरुरी होता है.

नाश्ता बेहद जरुरी है( Morning meal is must)

सुबह का नाश्ता करना कभी भी न भूलें. सुबह का नाश्ता दिन का पहला मील होता है और वह आपको स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता  है. नाश्ते में आप दूध, फल, अंडा, पोहा आदि जैसी हेल्दी चीजें शामिल करके अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं.

रात में हल्का खाना खाएं( Dinner should be light)

रात का खाना सेहत के लिए बेहद ज़रूरी होता है, इसलिए रात के खाने में तला हुआ खाना नहीं खाना चाहिए. साथ ही सलाद भी अपने खाने में शामिल करें.

बहार खाने से बचें( Avoid junk food)                  

आज के समय में लोग बाहर का खाना बहुत खाते हैं, जो कि स्वस्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है. अगर आपको अपना स्वस्थ ठीक रखना ,है तो आप बाहर के खाने से दूर ही रहें. खास करके जंक फ़ूड पिज्जा, बर्गर, मैगी आदि से दूर ही रहें. 

English Summary: adopt these easy tips for men's fitness Published on: 13 June 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News